बिहार: 56वीं बटालियन एस.एस.बी. बथनाहा ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

*56वीं बटालियन एस.एस.बी. बथनाहा ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।
*”पेड़ लगाकर करें पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी अपने जीवन की रक्षा,,,,,,,,,,कस्तूरी लाल, कमांडेंट 56वीं बटालियन एस.एस.बी. बथनाहा
अररिया
05 जून, 2022 दिन रविवार को 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीमा चौकी स्तर तक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2022 ‘ओनली वन अर्थ’ थीम के साथ मनाया जा रहा है l
पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनता जा रहा है l जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने का दिन ही है “विश्व पर्यावरण दिवस” l
प्रदूषण से धरती से लेकर वायु मंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है l वनों की अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है l जिसके परिणाम स्वरूप बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है l वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं l ऐसे में हम सभी को जरूरत है ज्यादा से ज्यादा पौधारोपन करें l अपने लिए और अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए प्रत्येक बल कार्मिक ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। तत्पश्चात वाहिनी के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के द्वारा बहुतायत संख्या में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ.ई. चाओबा सिंह, उप-कमांडेन्ट दीपक शाही, सहायक कमांडेन्ट मनिंद्र नाथ सरकार, सo कमांडेंट राजेंद्र सिंह एवं उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सहित समस्त महिला व पुरुष बलकार्मिक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण सह विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Wed Jun 8 , 2022
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण सह विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन न्यायिक पदाधिकारियों ने बिहार के विशाल रानीगंज वृक्ष वाटिका का किया परिभ्रमण जिला जज ने लगाएं कई फलदार पौधे अररिया: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement