बिहार: अंबेडकर परिचर्चा हुई आयोजित

अंबेडकर परिचर्चा हुई आयोजित

Araria

राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा फारबिसगंज प्रखंड के कई पंचायत में होने के बाद आज झिरूआ पुरवारी एवं औराही पश्चिम पंचायत के दलित बस्ती में निर्मित सामुदायिक भवन में पंचायत अध्यक्ष मो0 इबरार आलम एवं राजेश विश्वास की अध्यक्षता में एवं पूरे प्रखंड के कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल के सफल सफल संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे एवं राजद युवा नेता सह जिला संगठन कार्यक्रम प्रभारी अविनाश आनंद मौजूद रहे। अतिथि एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब देशरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित पूर्वे एवं अभिनाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है। मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है। वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं। अम्बेडकर जी का मानना था कि दलित वर्ग को खुद आत्म सम्मान पैदा करना चाहिए एवं आरक्षण के माध्यम से सहायता की नीति उनके उत्थान एवं कल्याण की सर्वोतम नीति है। अंबेडकर जी कठिन परिश्रम के समर्थक थे। वे मानवतावाद, सहानुभूति, परोपकार आदि के आधार पर समाज सुधारों में कभी विश्वास नहीं करते थे। उनका मानना था कि सघर्ष द्वारा ही अपने अधिकारों को जीतना चाहिए। और आज गरीब, दलित, पिछड़ी शोषित वंचित के हक, हकूक और उनके अधिकारों की लड़ाई संविधान के माध्यम से संघर्ष के साथ लालू जी अपने जीवन के प्रारंभ से ही लड़ रहे हैं और अपना संपूर्ण जीवन इसी समाज के लिए न्योछावर करते आ रहे हैं । कार्यक्रम में प्रखंड महासचिव देवेंद्र प्रसाद गुप्ता,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष संजीत मंडल, टुनटुन मेहता, विद्यानंद ऋषिदेव, रंजन ऋषिदेव, सूर्यानंद बैठा, चंदन ऋषिदेव, रमेश मांझी, श्रीकांत मंडल, परमेश्वरी ऋषिदेव, चंदन ऋषिदेव, अर्जुन पासवान, अनमोल पासवान, जालिया देवी, गुड्डी देवी, शांति देवी,प्रमोद पासवान, विमला देवी, फूलन देवी, रंजन देवी, उर्मिला देवी, चम्पा देवी, प्रियंका देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महासचिव देवेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: बहा ले गई सैलाब की तेज़ धार दूसरे दिन भी नहीं मिला फैजान का शव

Sun Jul 16 , 2023
बहा ले गई सैलाब की तेज़ धार दूसरे दिन भी नहीं मिला फैजान का शवरेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ टीम। अररियासदर प्रखंड के झमटा पंचायत वार्ड नंबर 2 स्थित मेटन गांव के अल्ताफ हुसैन के 11 वर्षीय पुत्र फैजान पानी के तेज़ बहाव में शनिवार की शाम बह गए थे। जिसको […]

You May Like

advertisement