बिहार:एम्बुलेंस कर्मचारी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,मरीजो की बढ़ी परेशानी

एम्बुलेंस कर्मचारी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,मरीजो की बढ़ी परेशानी।

पूर्णिया संवाददाता

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा पूर्णिया के अधीनस्थ 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ जिला शाखा पूर्णियां के बैनर तले जिले भर के सभी 102,एंबुलेंस कर्मी पूर्व के मांग पत्र में हुए समझौता सहित अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में एक सितंबर से अनिश्चित कालिन हड़ताल कर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पूर्णियां के परिसर में जिले के सभी एंबुलेंस खड़ी कर धरने पर एंबुलेंस स्टाफ क्वाटर के पास संघ के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में बैठ गए संघ के अध्यक्ष श्री दिलीप ने बताया की सरकार जिस उम्मीद के साथ कर्मी सहित एंबुलेंस को एनजीओ के हवाले किया उस पर खड़े नहीं उतर रहे और सरकार की राशि केवल कामचलाउ कार्यकर करोड़ों रुपया की उगाही कर रहे हैं अध्यक्ष ने एनजीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे पहले एंबुलेंस की मरम्मती पूर्ण रूप से नहीं की जाती है ना हीं इंधन आपूर्ति ससमय की जाती है दूसरी तरफ कर्मी को तरह तरह से शोषण करने का काम करती है तीन से चार माह बीत जाने के बाद एक माह का वेतन दी जाती है वो भी बेवजह कटौती कर भुगतान करते हैं यदि कोई कर्मी अपनी हक की बात करते हैं तो उन्हें टारगेट बनाया जाता है और कोई न कोई झूठा आरोप लगाकर कार्यमुक्त कर दी जाती है पूर्व में भी इनके द्वारा की गई शोषण के खिलाफ जिले के कर्मी हड़ताल किए और सेवा प्रदाता द्विपक्षीय वार्ता कर समझौता भी किया परंतु समझौता के अनुसार सभी मांगे पूरा नहीं की गई ऐसे कई सारे झूठे वादे किए जिससे मजबूर होकर संघ ने जिले के संबंधित एनजीओ एवम जिला पदाधिकारी,प्रमंडलीय आयुक्त महोदय सिविल सर्जन पूर्णियां एवम सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णियां को25 दिन पहले सूचना देकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए एवम अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए व नारे लगाए।धरने पर बैठने वालों में मुख्य रूप से संघ के सम्मानित अध्यक्ष श्री भवतरणी शरण,जिला अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार,उपाध्यक्ष श्री क्षितीज मोहन ठाकुर,कोषाध्यक श्री अमर झा, उपसचिव श्री संजय कुमार,सदस्य,श्री बादल बिंदु,कुणाल कुमार गोपाल रजक प्रभाष कुमार,मुकेश कुमार, मो रजी,संजय कुमार, मो रहमत,श्याम पोद्दार,सलाउद्दीन,अरुण कुमार,गौरव कुमार,सिंटू कुमार एवम रंजन ठाकुर सहित जिले के सभी कर्मी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है,,,,, डॉ अभय कुमार

Thu Sep 2 , 2021
स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है,,,,, डॉ अभय कुमार अररिया संवाददाता अररिया।नेशनल न्यूट्रीशन वीक हर साल एक सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। अमेरिकन डायटेटिक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मार्च 1973 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत की गई थी। इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों […]

You May Like

advertisement