बिहार अररिया: ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज महिला के पेट में उठा दर्द और हो गई मौत,परिजनों ने पीएचसी में मचाया हंगामा

ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज महिला के पेट में उठा दर्द और हो गई मौत,परिजनों ने पीएचसी में मचाया हंगामा

अररिया
जिले के नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के शल्य चिकित्सा के बाद घर पहुंची महिला की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।जिसको लेकर पीएचसी पहुंचकर परिजनों ने जमकर बवाल मचाया।मृतका की पहचान फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा वर्मा टोला वार्ड संख्या नौ निवासी प्रमोद पासवान की 30 साल की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने हंगामा कर रहे समझा बुझाकर शांत कराया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।परिजन पीएचसी के चिकित्सकों पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
परिजनों ने बताया कि रेखा देवी का परिवार नियोजन का पीएचसी में ऑपरेशन कराया गया था और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर ले जाया गया।अचानक महिला के पेट में दर्द होने लगा और दर्द के कारण मुंह से आवाज भी निकलनी बंद हो गई थी।हालत खराब देखते हुए महिला को फिर से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया।अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया।मृतका के पति प्रमोद पासवान ने बताया कि 20 सितंबर को नरपतगंज पीएचसी में परिवार नियोजन के लिए भर्ती कराया गया था और गुरुवार के सुबह में ऑपरेशन किया गया था।जिसके बाद अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद वह पत्नी को लेकर घर चले गए।अचानक देर रात पत्नी के पेट में जोर का दर्द होने लगा और शुक्रवार सुबह होते होते उनके मुंह से आवाज भी निकलना बंद हो गया था।जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि मो बशीर बने युवा राजद जिला अध्यक्ष

Sat Sep 23 , 2023
युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि मो बशीर बने युवा राजद जिला अध्यक्षअररिया युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि मो बशीर भाई को राजद के युवा जिला अध्यक्ष मनोनित किया है । राजद के युवा जिला अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने भरपूर बधाई दी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने राजद के […]

You May Like

Breaking News

advertisement