बिहार अररिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की

डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की

अररिया
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम इनायत खान ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीडीसी संजय कुमार,एडीएम राजमोहन झा, डीएलएओ वसीम अख्तर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और बीडीओ सीओ मौजूद थे।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत आंतरिक संसाधन के तहत गत वर्ष के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, जिला अवर निबंधक अररिया, अवर निबंधन फारबिसगंज, अवर निबंधन जोकीहाट, राष्ट्रीय बचत, सभी नगर परिषद, माप-तौल, विद्युत, मत्स्य, वन, कृषि, जल संसाधन अररिया, बथनाहा, नरपतगंज एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में भू अर्जन से संबंधित भारत-नेपाल सामानान्तर सीमा सड़क परियोजना, अररिया से गलगलिया रेल लाईन परियोजना, एनएच-327ई पर आर०ओ०बी० निर्माण, एनएच-57ए के चौड़ीकरण परियोजना (नया बाईपास फारबिसगंज), एनएच-327ई में अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय उच्च पथ का 4-लेन चौडीकरण कार्य परियोजना (सिसौना से भजनपुर तक), एनएच-57 के मिसिंग प्लॉट संबंधी परियोजना, 52वीं वाहिनी, एसएसबी, अररिया के नियंत्रणाधीन 13 बीओपी एवं बटालियन मुख्यालय निर्माण परियोजना 56वीं वाहिनी,एसएसबी बथनाहा के नियंत्रणाधीन 17 बीओपी निर्माण परियोजना, महानन्दा बेसिन (फेज-2) अन्तर्गत रतवा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना, अररिया से सुपौल नई बड़ी रेल लाईन निर्माण परियोजना, एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास,सुकेला मोड,भरगामा वक्र सुधार परियोजना, महानन्दा बेसिन (फेज-4) अन्तर्गत परमान नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना आदि की गहन समीक्षा की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार सुपौल: तेज रफ्तार पिकअप ने आटो में मारी टक्कर, चालक सहित दो जख्मी

Wed Sep 20 , 2023
तेज रफ्तार पिकअप ने आटो में मारी टक्कर, चालक सहित दो जख्मी सुपौल-छातापुर थाना क्षेत्राधीन एस एच-91 पर झखाड़गढ के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप ने विपरित दिशा से आ रहे आटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आटो चालक सहित एक महिला यात्री जख्मी हो […]

You May Like

Breaking News

advertisement