बिहार अररिया: फर्जी दवा कंपनी में नकली उत्पाद बनाने और नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

फर्जी दवा कंपनी में नकली उत्पाद बनाने और नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

अररिया
अररिया पुलिस ने फर्जी दवा की कंपनी बनाकर नकली उत्पाद का निर्माण करने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार चारों आरोपित नालंदा जिला के रहने वाले है।अररिया महिला कॉलेज के पास केआरएस मल्टीप्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाकर गैर कानूनी तरीके से दवा का निर्माण करता था।पुलिस ने दवा कंपनी के कार्यालय से लैपटॉप,स्कैनर प्रिंटर,फोटो लगा 19 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र,चार मोबाइल,त्रिफुला जूस का 8 बोतल,रेस ऐलोवेरा का चार बोतल,विभिन्न कंपनी की दवाई सहित नियुक्ति पत्र पर सील लगाया जाने वाला दो मोहर सहित अन्य समान बरामद किया।
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितंबर को नालंदा जिला के परवलपुर के रहने वाले नीतीश कुमार पिता -देवनारायण प्रसाद ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था।जिसमे उन्होंने अररिया महिला कॉलेज के पास नालंदा के कुछ लोगों के द्वारा केआरएस मल्टीप्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी दवा कंपनी खोलकर विभिन्न प्रकार के दवा उत्पाद बनाने एवं कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया गया था।इस गोरखधंधे में अंतर राज्यीय गिरोह के द्वारा गोरखधंधा करने और शिकायतकर्ता के साथ साथ अन्य कई लोगों को ठगने और नौकरी के नाम पर बंधक बनाकर रखने की शिकायत दर्ज की गई थी।लिखित शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्जी कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की।जहां से नालंदा जिला के अलग अलग स्थानों से रहने वाले गिरोह के कुल चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने मौके पर से लैपटॉप,स्कैनर प्रिंटर,फोटो लगा 19 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र,चार मोबाइल,त्रिफुला जूस का 8 बोतल,रेस ऐलोवेरा का चार बोतल,विभिन्न कंपनी की दवाई सहित नियुक्ति पत्र पर सील लगाया जाने वाला दो मोहर सहित अन्य समान को बरामद किया।
गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में नालंदा जिला के करायपरसुराय के मोघलबीघा के अभिषेक कुमार पिता -दीनानाथ सिंह,हिलसा के बढ़ई के दीपक कुमार पिता -रंजीत प्रसाद,इस्लामपुर के हरसेनी के बबलू कुमार पिता -रामप्रवेश यादव,एकांगसराय के दनियावा के रोहित कुमार पिता -राकेश कुमार शामिल है।सभी नालंदा जिला के रहने वाले हैं और गैर कानूनी तरीके से नकली मेडिकल उत्पाद बनाने के साथ रोजगार के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने का काम करते थे।पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य अदस्यों की जानकारी लेते हुए अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार हाजीपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 64 लोगों दिए गए मोबाइल,वैशाली पुलिस के कार्य से धारकों के चेहरे पर दिखा" मुस्कान

Fri Sep 22 , 2023
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 64 लोगों दिए गए मोबाइल,वैशाली पुलिस के कार्य से धारकों के चेहरे पर दिखा” मुस्कान “ रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता हाजीपुर(वैशाली)वैशालीपुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी अथवा गुम हो गए मोबाइल फोन की बड़े पैमाने पर रिकवरी की गई है। पुलिस अधीक्षक […]

You May Like

Breaking News

advertisement