बिहार अररिया: एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने किया हंगामा,गर्ल्स हॉस्टल में रात में लड़कों के घुसकर आपत्तिजनक फोटो लेने और मोबाइल चोरी का आरोप

एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने किया हंगामा,गर्ल्स हॉस्टल में रात में लड़कों के घुसकर आपत्तिजनक फोटो लेने और मोबाइल चोरी का आरोप

अररिया
फारबिसगंज के बियाडा क्षेत्र स्थित एमबीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया और तोड़फोड़ की।प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप था कि हॉस्टल के कमरे देर रात लड़का घुसकर लड़कियों की सोये अवस्था में अपत्तिजनक फोटो लेने के साथ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से करने पर कॉलेज प्रबंधन पर किसी तरह का एक्शन लेने के बजाय छात्राओं के ऊपर ही दोषारोपण की जाती है कि उनके द्वारा ही लड़कों को गर्ल्स हॉस्टल में बुलाया जाता है।हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह के आरोप को सिरे से खारिज किया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने हंगामा कर रही छात्राओं से लिखित रूप में शिकायत देने को कहा।जिस पर हॉस्टल में रहने वाली जोकीहाट की गुड़िया प्रवीण पिता – मो.हासिम ने लिखित शिकायत थानाध्यक्ष को दिया गया।जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की बात करते हुए छात्राओं को शांत कराया।
दरअसल एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रही गुड़िया प्रवीण की मोबाइल देर रात गायब हो जाने की बात कही।उनका आरोप था कि सुबह में जब इस नंबर पर बातचीत की गई तो किसी लड़के ने मोबाइल रिसीव किया और फोन पर रात में अपत्तिजनक तस्वीर लेने की बात करते हुए उसे वायरल कर देने की बात कही।प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि पिछले एक माह से उनके हॉस्टल में बाहरी लड़के घुस जाया करते हैं और इसी क्रम में बीती रात गुड़िया प्रवीण के तकिए के नीचे से मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई।पूर्व में भी मोबाइल चोरी सहित हॉस्टल में बाहरी लड़कों के घुसने पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में गुड़िया प्रवीण ने बताया कि तीन दिन पहले भी हॉस्टल में लड़के घुस आए थे।कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल इंचार्ज से शिकायत करने पर छात्राओं पर ही मिथ्या आरोप लगा दिया गया कि वेलोग ही बाहरी लड़कों को बुलाते हैं।सहायक प्राचार्य राहिल अशरफ,संजय मेहता,नटवर सर सहित हॉस्टल इंचार्ज ब्रजेश कुमार से शिकायत करने की बात छात्राओं ने कही।
इधर कॉलेज प्रबंधन की ओर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर राहिल अशरफ ने बाहरी लड़कों के हॉस्टल में प्रवेश करने को नामुमकिन करार दिया।उन्होंने कहा कि कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल पूरी तरह सुरक्षित है और बाहर में गार्ड को तैनाती रहती है।उन्होंने पूर्व में भी हॉस्टल में चोरी की बात करते हुए कहा कि पिछली दफा भी साथियों ने हो पेसर और मोबाइल की चोरी की थी,जिसका खुलासा बाद में हुआ था और आज के प्रकरण में भी इसी तरह की बात होने की बात कही।उन्होंने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रबंधन के बजाय सीधे पुलिस को सूचना दिए जाने पर भी सवाल खड़ा किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: एबीसी नहर में 12 साल का बालक डूबा,एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुटा

Tue Sep 19 , 2023
एबीसी नहर में 12 साल का बालक डूबा,एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुटा अररियाअररिया के बिन टोला के समीप एबीसी नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण बारह साल का बालक डूब गया।12 साल के बालक सन्नी कुमार के डूबने को सूचना पर बड़ी संख्या […]

You May Like

Breaking News

advertisement