बिहार अररिया: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की फांसी लगाकर खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की फांसी लगाकर खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी

अररिया
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के डीडी रोड वार्ड संख्या 16 हटकोला के पास 34 वर्षीय ओम कुमार गुप्ता पिता – महादेव प्रसाद गुप्ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।दो दिन पहले ही शराब पीने केनमामले को लेकर पत्नी से उनका विवाद हुआ था।जिसके बाद पत्नी ने थाना में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।मामले में दो बार फारबिसगंज थाना से पुलिस अधिकारी घर पर भी आए थे।विवाद के बाद पत्नी गुड़िया गुप्ता कुर्साकांटा के सोनापुर डुमरिया मायके चली गई थी।मृतक पेशे से ई रिक्शा चालक है और ई रिक्शा चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उनके दो संतान एक बेटा और एक बेटी है।जबकि भाई बहन में चार भाइयों में यह सबसे छोटा था।इनकी तीन बहने भी है।पिताजी महादेव प्रसाद गुप्ता केशरी मुंहल्ला में रहता है।आज सुबह से जब ओम कुमार गुप्ता का कहीं पता नहीं चला तो उसके पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की।दोपहर बाद करीबन साढ़े तीन बजे घर पर जाकर देखा तो बाहर से खिड़की में धक्का दिया तो खिड़की खुल गई और उन्होंने देखा कि बेटा पंखा से लटककर खुदकुशी कर लिया है।जिसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना के बाद फारबिसगंज थाना से एसआई अमरेंद्र कुमार,अवध किशोर सिंह,शिल्पी कुमारी,मदन गोपाल पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई।मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।जिसमे उसके परिजन सुरेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,बबलू गुप्ता,राजू गुप्ता,मुरली साह,कृष्ण गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि गौरव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया: गांगेय डॉलफिन दिवस पर संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

Fri Oct 6 , 2023
गांगेय डॉलफिन दिवस पर संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम अररियाअररिया के परमान नदी के किनारे त्रिशुलिया घाट पर वन विभाग की ओर से गांगेय डॉलफिन दिवस पर उनके संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् सूदन सहाय मौजूद थे। जिन्होंने डॉलफिन […]

You May Like

advertisement