बिहार अररिया: एक दिवसीय बिहार रेनेवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी(ब्रेडा) पटना द्वारा जागरूकता सह प्रशिक्षण

अररिया
कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को एक दिवसीय बिहार रेनेवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी(ब्रेडा) पटना द्वारा जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रेडा से आए हुए प्रभाकर झा ऊर्जा विशेषज्ञ ने घरों एवं कृषि में उपयोग होने वाले यंत्र खासकर जो बिजली से चलते हैं, उसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिए, ताकि कम ऊर्जा में अधिक से अधिक मशीन का उपयोग एवं कम ऊर्जा की खपत कैसे हो, इसके बारे में विस्तार से चर्चा किया। सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में खासकर घरों एवं कार्यालय में सोलर प्लांट से बिजली उत्पन्न करने एवं इससे होने वाले ऊर्जा की बचत के बारे में प्रशिक्षण दिए एवं बताएं कि यह योजना पर सरकार सब्सिडी मुहैया करा रही है और यह योजना सभी लोगों को लेना चाहिए जिससे हमारी ऊर्जा की बचत होगी क्योंकि सोलर पैनल सूर्य से आने वाली किरनो से ऊर्जा उत्पन्न करती है और यह रेनेवाल सोर्स ऑफ एनर्जी है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रेडा से आए हुए प्रभाकर झा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अजय मौर्या प्रभात कुमार आफताब आलम मनीष कुमार इत्यादि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी

Wed Oct 11 , 2023
जांजगीर-चांपा 11 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिलो में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कायवाही करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।जारी निर्देशानुसार कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विगत दो निर्वाचनों के निर्वाचन अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों […]

You May Like

advertisement