बिहार अररिया: हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर आज निकलेगा जुलूस व प्रभात फेरी

हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर आज निकलेगा जुलूस व प्रभात फेरी
उलेमाओं ने कहा मोहम्मद साहब पूरे दुनिया के लिए रहमत

युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो शाहिद ने पूरे जिले को लोगों को इर्द मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी
अररिया
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जिले भर से भव्य जुलूस निकलेगा । अहले सुबह इस जुलूस को जिले के गांव, शहर, गली मोहल्लों में भ्रमण कराया जायेगा। अकीदतमंद लोगों ने पूरी आस्था के साथ 12 रविअव्वल को मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाएंगे। वहीं जोकिहाट प्रखंड के चिरह, उदा, तुरकैली,सदर प्रखंड से रामपुर कदरकट्टी,गाछी टोला आदि जगहों से जुलूस शान्ति पूर्वक निकाला जाएगा। इधर इस्लामिक जानकार व उलेमाओं ने कहा के मिलादुन्नबी यानी इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन रविअव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है । हजरत मोहम्मद साहब का जन्म मक्का (सऊदी अरब) में हुआ था ,उनके वालिद साहब का नाम अब्दुल्लाह बिन अब्दुल मुख्तलिब था और वाल्दा का नाम आमना था। उनके पिता का स्वर्गवास उनके जन्म के 2 माह बाद हो गया था, उनका लालन-पालन उनके चाचा अबू तालिब ने किया। हजरत मोहम्मद साहब को अल्लाह ने एक अवतार के रूप में पृथ्वी पर भेजा था ,क्योंकि उस समय अरब के लोगों के हालात बहुत खराब हो गए थे। लोगों में शराब खोरी, जुवा खोरी, लूटमार ,वेश्यावृत्ति ,अज्ञानता,कई कुरीतियां भयंकर रूप से फैला हुआ था। कई लोग नास्तिक थे। ऐसे माहौल में मोहम्मद साहब ने जन्म लेकर लोगों को एक ईश्वर का संदेश दिया। यह बचपन से ही अल्लाह की इबादत में लीन रहते थे । कई कई दिनों तक मक्का की एक (गारे हिरा)पहाड़ी पर जिसे अब्बल नूर कहते हैं , उसमे वह इबादत किया करते थे। 40 वर्ष की अवस्था में उन्हें अल्लाह की ओर से संदेश प्राप्त हुआ। अल्लाह ने फरमाया यह सब संसार सूर्य, चांद, सितारे मैंने पैदा किया है, मुझे हमेशा याद करो। मैं केवल एक हूं ।मेरा कोई मानी सानी नहीं है । अल्लाह ताला फरमाते हैं कि ए नबी (स) लोगों को समझाओ। हजरत मोहम्मद साहब ने ऐसा करने का अल्लाह को वचन दिया, तभी से उन्हें नबूवत प्राप्त हुई। मोहम्मद साहब ने खुदा के जिस दीन को चलाया , वह इस्लाम कहलाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है, खुदा के हुक्म पर झुकना। वही चिरह से इस जुलूस को सफल बनाने में पूरे गांव के लोग मौजूद रहेंगे। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए कमान संभाले हुए रहेंगे । सभी गांव से हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सुबह-सुबह प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी और दिन भर विभिन्न गांव में जुलूस का काफिला जिला मुख्यालय तक आता रहेगा और मुख्यालय का भ्रमण करते हुए स्थानीय चांदनी चौक होते हुए सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में प्रवेश करेंगे और उसके बाद सभा अयोजित होगी। जहां उलेमाओं ने अपनी तकरीर से लोगो को संबोधित करेंगे। वहीं चिराह के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो शाहिद ने कहा के हजरत मोहम्मद साहब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएंगे, उनकी शिक्षा को आम करेंगे । इस मौके पर स्टेडियम में आयोजित सभा के समापन पर उलेमाओं ने पूरे दुनिया के लिए अमन चैन, व शांति के लिए सामूहिक रूप में दुआएं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यूं तो जिले में सभी पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है। अररिया जिला में गंगा जमुना तहजीब का मिशाल देखने को मिलता है और सभी पर्व यहां आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है और यह पर्व भी आज शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाएं जायेंगे । चिरह के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद आलम व पूर्व सरपंच इश्तियाक आलमने ने सभी को पर्व की मुबारकबाद दिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण एवं मरम्मत कार्यो का किया निरीक्षण

Thu Sep 28 , 2023
 जांजगीर-चांपा 28 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल बलौदा विकासखंड के ग्राम कुलीपोटा, दर्राभाठा, बसंतपुर, मड़वा और करमंदा में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement