बिहार अररिया: प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
अररिया
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संगठन के अध्यक्ष राशीद जुनैद की अध्यक्षता में जेपी सभा भवन फारबिसगंज के प्रांगण में समारोहपूर्वक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुमार अनूप, जिला महासचिव खुर्शीद खान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिन्हा, पूर्व प्राचार्य शिव नारायण दास, नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी, व आईपका के कार्यकारी सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में कुल 145 कोचिंग संस्थानों के संचालक व 450 बच्चे सम्मानित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि संगठन की स्थापना 2020 ई० में फारबिसगंज में हुई और आज यह संगठन पूरे देश में कोचिंग संचालकों का नेतृत्व कर रहा है यह मेरे लिए काफी गर्व और हर्ष का विषय है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र से एक दिया जली जो आज पूरे देश के कोचिंग संस्थानों को प्रकाश पहुंचने का कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में आकर मुझे काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि फारबिसगंज की धरती पर आज बिहार के 09 जिले सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागी इस मंच से सम्मानित हुए हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष कुमार अनूप ने कहां की कोचिंग एसोसिएशन जिस प्रकार से कोचिंग संस्थानों और छात्र-छात्राओं के हित में कार्य कर रहा है। यह बड़ी सोच का परिणाम है, जो मात्र 3 वर्षों में इस एसोशिएशन को देशभर मे अपनी ज्योत से कोचिंग संस्थानों को मज़बूत किया है। संगठन के फारबिसगंज प्रखंड सचिव अमित अवतार और प्रखंड संरक्षक सोनू शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। अतिथियों का स्वागत निदेशक महताब अंसारी जिला कोषाध्यक्ष अयूब खान, प्रखंड कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी मिकाइल अंसारी के द्वारा किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सविता ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं शिक्षकों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अतिथियों में प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह, समाजसेवी इं० आयुष अग्रवाल, शिक्षक ललित कुमार यादव, समाजसेवी शाहजहां शाद आदि ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ सभा को संबोधित किया। वही इस मौके पर मुख्य रूप से रंजीत कुमार यादव, हिकमत शाह, पिंटू झा, मंटू कुमार, मुकेश कुमार आजाद, अबुल फजल कासमी, एजाज अंसारी, शमशाद अंसारी, दिवाकर कुमार, निर्मल झा, अजय आनंद शाहिद सम्मान समारोह में करीब 500 से अधिक लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही, युवा रक्तदान कर समाज सेवा आगे आये- भाजयुमो

Tue Sep 19 , 2023
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही, युवा रक्तदान कर समाज सेवा आगे आये- भाजयुमोअररियारक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है युवा रक्तदान कर समाज सेवा के लिए आगे आयें उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भारत के जन जन के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement