बिहार अररिया: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “01 तारीख 01 घंटा श्रमदान” के तहत56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा द्वारा जागरूकता सह व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “01 तारीख 01 घंटा श्रमदान” के तहत56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा द्वारा जागरूकता सह व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया

अररिया डा विजय कुमार चौधरी

बताते चलें कि 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 01अक्टूबर 2023 दिन रविवार को वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत समस्त बाहरी सीमा चौकी स्तर तक जागरूकता सह व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इसी कड़ी में 56वीं बटालियन मुख्यालय बथनाहा से महात्मा गांधी चौक जोगबनी तक साइकिल रैली चलाया गया। जिसमें कि 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सहित अधिकारी व बहुतायत संख्या में महिला व पुरुष कार्मिक शामिल हुए ।
जिसमें कमांडेंट श्री विक्रम द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया।
यह साइकिल रैली स्वच्छता संबंधी स्लोगन पट्टी, बैनर व पोस्टर तथा देशभक्ति गानों के साथ काफी जोश व उत्साह पूर्वक बथनाहा से चलकर महात्मा गांधी चौक जोगबनी पहुंची ।
जोगबनी में 56वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, विधायक फारबिसगंज ने उपस्थित सर्वजनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता प्रतिदिन करें एवं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें। सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की उनके द्वारा काफी सराहना की गई उन्होंने कहा कि एस.एस.बी. जहां एक और भारत नेपाल सीमाओं की सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाती है वहीं दूसरी ओर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व स्वच्छता कार्यक्रम में हमेशा अग्रसर रहती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित समस्त सहयोगी संस्था LPAI जोगबनी, मारवाड़ी महिला संघ जोगबनी के अध्यक्षा व सदस्य, जोगबनी नगर परिषद के समस्त कर्मियों का इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए उन सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर सर्वजनों को संबोधित करते हुए श्री सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल अपने मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत आप सभी की सेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के स्वतंत्र भारत में स्वच्छता के मूल सोच को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए और इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं आप सभी से अपील करता हूं कि स्वच्छता कार्यक्रम को सिर्फ दिवस, माह या पखवाड़ा तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से शामिल करें क्योंकि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अतः आप सभी अपने व्यक्तिगत घरों के अलावे सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
तत्पश्चात श्री विद्यासागर केसरी माननीय विधायक जी, कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम, श्री रोहित यादव, अध्यक्ष पति नगर परिषद जोगबनी, श्री रत्नाकर यादव एवं श्रीमती संगीता अग्रवाल, अध्यक्षा मारवाड़ी महिला संघ जोगबनी एवं 56वीं वाहिनी के कार्मिकों व ग्रामीणों द्वारा व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम में आगे कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कार्मिकों द्वारा जोगबनी रेलवे स्टेशन एवं रेलवे ट्रैक तथा जोगबनी बाजार की वृहद साफ सफाई तथा संदीक्षा सदस्याओं द्वारा कंपोजिट अस्पताल बथनाहा व बथनाहा- वीरपुर रोड की साफ सफाई की गई।
इस कार्यक्रम में 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम, उप कमांडेंट श्री दीपक साही, उप कमांडेंट श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, सहायक कमांडेंट श्री मनिन्द्र नाथ सरकार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉक्टर मिस लीला, A कंपनी जोगबनी प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, F/I (ICP जोगबनी) कंपनी प्रभारी निरीक्षक भीष्मदेव, उप निरीक्षक निशा देवी, बहुतायत संख्या में 56वीं वाहिनी के महिला व पुरुष कार्मिक , जोगबनी नगर परिषद के कार्मिक, LPAI जोगबनी के कार्मिक, मारवाड़ी महिला संघ जोगबनी की सदस्याएं उपस्थित थे।
एस. एस. बी. द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ समाज सेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के सी: मंडल उपाध्यक्ष श्री मंगत राम मानकोटाला का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन

Sun Oct 1 , 2023
वरिष्ठ समाज सेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के सी: मंडल उपाध्यक्ष श्री मंगत राम मानकोटाला का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन फिरोज़पुर 01 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= वरिष्ठ समाजसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के सी: मंडल उपाध्यक्ष श्री मंगतराम मानकुटाला काह्रदय गति रुक जाने के कारण देहांत […]

You May Like

Breaking News

advertisement