बिहार:अभाविप ने विपिन रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धासुमन की अर्पित

अभाविप ने विपिन रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धासुमन की अर्पित

फारबिसगंज (अररिया)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फारबिसगंज इकाई द्वारा बीते दिनों तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों-कर्मियों का निधन पर सभी को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। भारत के सैन्य तंत्र को नए तेवर और आकार देने, शत्रुओं की हर चुनौती पर निडर होकर खरी बात करने वाले जनरल रावत का जाना एक योद्धा की असमय विदाई ही नहीं, राष्ट्र का एक श्रेष्ठ सुरक्षा रणनीतिकार से वंचित होना भी है। उनके अतुलनीय योगदान और शौर्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वही नगर अध्यक्ष डा. विपिन कुमार सिंह ने बताया कि जनरल रावत का 42 साल का देश सेवा का सफर बहुत ही वीरता और निर्भीकता से भरा हुआ था। बीते दिनों सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, डोकलाम में चीन को पीछे खदेड़ना जैसे विभिन्न मुद्दों पर जनरल बिपिन रावत की अहम भूमिका रही थी। नगर मंत्री शिवम साह ने कहा कि उनके असाधारण उपलब्धियों सेना के प्रति देश के भरोसे का आधार बनी यही कारण है जो आज उनको पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। श्रद्धाजलि सभा में जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष डा.विपिन कुमार सिंह, नगर मंत्री शिवम साह, कॉलेज अध्यक्ष सानू यादव, कॉलेज मंत्री अभिषेक झा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार मलिक, प्रिंक कश्यप, आयुष भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एसजी टीचिंग सेंटर में श्रधांजलि व शोकसभा फारबिसगंज

Thu Dec 9 , 2021
एसजी टीचिंग सेंटर में श्रधांजलि व शोकसभा फारबिसगंज अररिया अचानक सेना के हेलीकॉप्टर का क्रैश हो जाना और देश के वीर सपूतों यूं चले जाना! देश के कंधे पर इससे बड़ा बोझ कुछ नहीं हो सकता। तमिलनाडु में बुधवार को हुईं ह्रदय विरादक घटना जिसमें सीडीएस कमांडर बिपिन रावत उनकी […]

You May Like

Breaking News

advertisement