बिहार:बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय उर्दू अनुवादक परीक्षा का आया परिणाम बहुत से नियोजित शिक्षकों ने मारी बाजी

बिहार एसएससी स्नातक स्तरीय उर्दू अनुवादक परीक्षा का आया परिणाम बहुत से नियोजित शिक्षकों ने मारी बाजी।।

अररिया – बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित उर्दू अनुवादक परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी 208 रिक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में पुरे बिहार से लगभग सात लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार पुरे बिहार से मात्र 182 अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु योग्य पाए गए हैं। सभी योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तिथि शीर्घ ही संसूचित की जाएगी। नियोजित शिक्षक आसिम हुसैन, अब्दुल ग़नी लबीब, शिक्षिका सुफैदा बेगम ने भी सफलता प्राप्त की है जिससे शिक्षक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।चकरदह गांव की बेटी व बहू उत्क्रमित मध्य विद्यालय झमटा की शिक्षिका सुफैदा बेगम के सफलता से उनका परिवार समाज और विद्यालय परिवार गदगद है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही।सुफैदा बेगम के पति व अधिवक्ता मो काशिफ आलम कहते हैं कि इस परिणाम से बहुत ही खुश हूं और आशा करता हूं कि मेरी पत्नी से इन्स्पायर होकर और भी लड़कियां आगे बढ़कर जिले का नाम रौशन करेंगी। वहीं स्कूल के शिक्षक व टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़ ने कहा कि सुफैदा बेगम हमेशा से फरोग़े उर्दू के लिए संघर्षरत रहीं हैं और इस परिणाम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनौवर हुसैन, सत्यम कुमार, दीनबंधु यादव, इम्तियाज जावेद ,सना नवेद और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एलआईसी अभिकर्ता का सम्मान समारोह"सह श्रद्धांजलि सभा का हुवा आयोजन

Mon Feb 14 , 2022
एलआईसी अभिकर्ता का सम्मान समारोह”सह श्रद्धांजलि सभा का हुवा आयोजन। कुर्साकांटा(अररिया)कुर्साकांटा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 11 निवासी, एमडीआरटी यू एस ए क्लब गैलेक्सी अभिकर्ता सह सी एल आई (डीओ) संतोष कुमार गुप्ता ने अभिकर्ता यूनिट मीटिंग सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया , कुर्साकांटा बाजार स्थित अपनेकार्यालय परिसर में किया।इस […]

You May Like

advertisement