बिहार:भाजपा जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का का बलिदान दिवस छह जुलाई तक मनायेगा

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून बलिदान दिवस से 6 जुलाई जयंती तक भाजपा द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आज सदर विधायक ने कॉलेज रोड जेपी संस्थान परिसर में नगर पश्चिम मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया | वृक्षारोपण के पूर्व विधायक ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर छात्र आंदोलन के प्रणेता जन नायक को याद किया | जेपी संस्थान के सचिव कुमार उत्तम सिंह ने जेपी स्मारक का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से किए जाने की प्रशंसा की तथा विधायक का आभार व्यक्त किया | इसके उपरांत विधायक ने पूर्णिया कोर्ट के पास जीवन ज्योति केंद्र कबीर मठ में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन के पास पौधारोपण कर जलवायु संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया एवं कबीर मठ के प्रधान संत धर्म स्वरूप साहब जी से आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन पूर्णिया के अनेक स्थानों पर वृक्ष लगाओ ऑक्सीज़न पावो का संकल्प के साथ विधान सभा के बूथ तक वृक्षारोपण किया जा रहा है | विधायक ने कहा वृक्ष हमारा परिवार है इनका रख रखाव देख भाल हमारे भविष्य के लिए अति जीवनों उपयोगी है | ग्रामीण मंडल के रजीगंज पंचायत दुर्गा मंदिर परिसर के पास विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन के पास विधायक ने वृक्षारोपण किया | सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोगों से विधायक मिले | विधायक ने कहा मनरेगा के माध्यम से पूर्णिया सहित सम्पूर्ण राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है | जल जीवन हरियाली ही हमारे जीवन का आधार है | कोरोना काल में जिस तरह ऑक्सीज़न के लिए त्राहिमाम मचा हुआ था तथा ऑक्सीज़न के अभाव में हमारे अपने अनेकों भाई बहन हम से बिछुड़ गये | वृक्ष लगाओ ऑक्सीज़न पावो के संकल्प के साथ हर कोई को अपने घर पर या अन्य स्थान पर हरियाली के लिए वृक्ष लगाने का संकल्प लेना है | वृक्षारोपण में मंडल अध्यक्ष संगीता वर्मन बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल मंटू चौधरी गनेश साह सोनू सिंह सुजीत सिन्हा मनोज सिंह सीनियर विनय कुमार अवधेश सिंह अजित सिन्हा मंजीत कुमार विष्णुदेव चौधरी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वन विभाग के रेंज अधिकारी ने की छापामारी,दो आया मील को किया गया सील

Mon Jul 5 , 2021
संवाददाता विक्रम कुमार पूर्णिया के वन विभाग के रेंज अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी करकसबा थाना क्षेत्र के रानी सती चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क मार्ग पर अवैध रूप से संचालित दो आरा मील को सील कर मशीन को जब्त कर […]

You May Like

advertisement