बिहार:भाजपा के सदर विधायक सड़क निर्माण का किया उद्घाटन

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया शहर के वार्ड न0-19 श्रीनगर हाता में बबलू जी के घर से विभूति जी के घर तक विधायक निधि से निर्मित PCC सड़क का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने किया | स्थानीय मंडल अध्यक्ष श्री राजेश चौरसिया तथा बूथ अध्यक्ष श्री लालू जी ने श्रीफल तोड़कर परिचालन हेतु समाज को सड़क समर्पित किया | स्थानीय टोला वासी ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण होने पर हर्ष व्यक्त किया | इस अवसर पर विधायक ने कहा सड़कों का निर्माण क्षेत्र के विकास का मुख्य मार्ग है | पूर्णिया में काफी सड़कों का निर्माण हुआ है बाकि सड़कों का निर्माण भी शीघ्र ही होगा | जल जमाव की कठिनाई को दूर करने के लिए शहर के नालों की सफाई नगर निगम से कराई गयी है | पटना नगर विकास विभाग से स्ट्रोम ड्रेनेज वाटर सिस्टम की शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है, जिसके निर्माण होने से शहर से जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा | पूर्णिया उद्योगिक हब बने इस देशा में मेरा प्रयास है | पूर्णिया में शीघ्र ही आधा दर्जन इथनॉल के बड़े प्लांट लगने वाले है | इससे एक ओर जहाँ रोजगार सृजन होगा तो दूसरी ओर किसानों का उपज मक्का तथा धान की सीधी आपूर्ति फैक्ट्री को होगी | छोटे छोटे उद्योग की स्थापना के लिए एनडीए सरकार ने युवा उद्यमी योजना के माध्यम से दस लाख तक ऋण देने की मांग की है | इस योजना में आधी रकम के अनुदान की छुट है तथा ब्याज दर मात्र 1% है एवं महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था है | विधायक ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का संकल्प आत्म निर्भर भारत को पूरा करने के लिए हर कोई को रोजगार युक्त होने की आवश्यकता है | पूर्णिया में छोटे मझोले उद्योग एवं व्यापार का विस्तार होने से पूर्णिया भी आत्म निर्भर बनेगा | उद्घाटन उपरांत विधायक पूर्व डिप्टी मेयर श्री संतोष यादव के निवास पर मातमपूर्ति के लिए पहुँचे | दो दिन पूर्व ही कृषि कार्यालय में कार्यरत उनके भाई की अकस्मात मृत्यु हो गयी थी | विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बँधाया तथा दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया | विधायक के साथ भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर श्याम पंडित काली कुमार श्रवण मंडल राहुल कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ग्रामीणों के शतप्रतिशत टीकाकरण के प्रयास में जुटी है एएनएम सुमन

Thu Jul 22 , 2021
तमाम चुनौतियों के बावजूद गांव में नियमित जांच व टीकाकरण सत्र का कर रही संचालन स्वास्थ्य अधिकारी व ग्रामीण भी सुमन के प्रयासों के हैं कायल, हर तरफ हो रही तारिफ अररिया संवाददाता वैश्विक महामारी के इस दौर में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने […]

You May Like

Breaking News

advertisement