बिहार: बिहार के निरंकुश सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध भाजयूमो ने मनाया काला दिवस किया प्रदर्शन

बिहार के निरंकुश सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध भाजयूमो ने मनाया काला दिवस किया प्रदर्शन
अररिया
पटना में गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान बिहार के निरकुंश सरकार के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर गई क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज व हिंसात्मक कार्रवाई के विरुद्ध भाजयुमो फ़ारबिसगंज के आक्रोशित युवा कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी लगाकर काला दिवस मनाया और नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के मौजूदगी में स्थानीय गोढियारे चौक पर नीतीश तेजस्वी सरकार के खिलाफ जमकर नारा लागते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं के गहमा गहमी के दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल राज 3 का आगमन हुआ है कल जो सरकार के इशारे पर पुलिसिया गुंडागर्दी हुई है वह आजाद भारत मे निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा। कहा कि लोकतंत्र को शर्मसार करते हुए शिक्षकों महिलाओं छात्रों और बिहार के भविष्य को बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज यह दर्शाता है कि नीतीश सरकार लाठितन्त्र शासन चला कर अंग्रेजों की तरह विरोधियों को कुचलनेकी साजिश कर रही है।कहा कि सत्ता के घमंड में कुर्सी कुमार ने निहथे कार्यकताओं पर बर्बरतापूर्ण प्रहार कर लोकतंत्र की हत्या की है जिसका माकूल जबाब बिहार की जनता देगीऔर इंसाफ करेगी। वही भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार जिला मंत्री करण सिंह, विपुल सिंह, नगर उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने पुलसिया कारवाई की कड़ी निंदा करते हुए शांतिपूर्ण मार्च पर निर्ममतापूर्वक लाठी बरसाना सरेआम गुंडा गर्दी है और इस गुंडाराज को बिहार की जनता भुगत रही है, कहा कि लाठी गोली की सरकार से हम डरने वाले नही है जोर जुल्म के टक्कर में हमारा सँघर्ष जारी रहेगा। सरकार के इस अत्याचार का जबाब बिहार कि जनता अवश्य देगी।मौके पर आदित्य शर्मा,वैधनाथ राय, पिंटू ठाकुर, निहाल ठाकुर, मंटू पोद्दार, अतुल कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद पासवान सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कालाजार को लेकर धमदाहा में प्रशिक्षण कार्यक्रम  आयोजित

Sat Jul 15 , 2023
कालाजार को लेकर धमदाहा में प्रशिक्षण कार्यक्रम  आयोजित: विभागीय दिशा-निर्देश में चलाया रहा है उन्मूलन कार्यक्रम: एसपीओ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डीएनडीआई के दिमाग की उपज: डॉ कृष्णा पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग कालाजार उन्मूलन की ओर अग्रसर: आरएडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वीएल ऑफ ड्रग्स फॉर नेगलेक्टेड डिसीसेस इनिशिएटिव के सहयोग से […]

You May Like

advertisement