बिहार: रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
अररिया
सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था की ओर से आज जमाते इस्लामी हिन्द अररिया के स्थानीय कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया । इस अवसर सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर के बिहार प्रदेश के असिस्टन्ट कोऑर्डिनेटर महबूब आलम ने बताया कि हमारी संस्था ने यहां की रोज़ाना खून की बढ़ती समस्या को देखते हुए यहां रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया | उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में हर उम्र के लोगों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर अररिया सदर अस्पताल के डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे सदर हॉस्पिटल थैलीसीमिया रोग के बहुत सारे मरीज़ हैं जिन्हें हर महीने खून की आवश्यकता होती है रक्तदान शिविर से ऐसे मरीजों के लिए वरदान के रूप में होते हैं क्योंकि हमारे यहाँ डोनट करने वालों की तादाद कम और ज़रूरतमंदों की संख्या बहुत ज़्यादा है , उन्होंने कहा कि हम सभी को हर तीन महीने पर रक्तदान करने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होता है और ऐसे लोग जो रक्तदान करते हैं उन्हें एक डोनर कार्ड भी दिया जाता है जिसकी सहायता से आप कभी भी किसी भी ब्लड बैंक से आवश्यकता पड़ने पर 6 महीने में खून ले सकते हैं । इस अवसर पर जमाते इस्लामी हिन्द अररिया के अध्यक्ष जनाब मक़सूद आलम साहब ने कहा कि रक्तदान करने एक महान मानवीय काम है उन्होंने कहा कि ये हमें समझना चाहिए कि अगर हमारे रक्तदान से किसी इंसान की जान बच जाती है तो ये तमाम इंसानियत की जान बचाने जैसा है । इस अवसर पर अररिया सदर अस्पताल ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री बादल कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक में इस वक़्त प्रतिदिन 4 से 5 खून की ज़रूरत को लेकर डिमांड आते हैं लेकिन लगातार खून की कमी की वजह से हमलोग उन आवश्यकताओं को पूरा नही कर पाते हैं ,लेकिन जिस तरह से सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर के लोगों ने ये रक्तदान शिविर लगाया है ये अपने आप मे अभूतपूर्व काम है । इस अवसर पर छांव फाउंडेशन के तौसीफ आलम ने भी उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित किया | वहीं इस अवसर संस्था के अररिया कोरे तौसीफ आलम ,फैजान आलम ,एहसान आलम ,इंतज़ार आलम ,बबलू आलम ,शफीउलहुदा सुनील कुमार मदन कुमार ,जमाते इस्लामी के शम्स आज़म एवम अफ़रोज़ आलम।फलाही इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: ट्रक की टक्कर से हाइवे पर पलटी पिकअप, हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे 12 श्रद्धालु घायल,

Tue Jul 5 , 2022
देहरादून: सालियर पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में हेमकुंड साहिब से लौट रहे 12 श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement