बिहार:इमानदारी से की गई तिजारत होती है सफल,,,,,,, मौलाना कारी नियाज़ साहब

इमानदारी से की गई तिजारत होती है सफल,,,,,,, मौलाना कारी नियाज़ साहब

अररिया संवाददाता

अररिया।सेवा भाव से ही कोई भी व्यवसाय सफल हो सकती है, तथा ईमानदारी के साथ किया जाने वाला कोई भी तिजारत इबादत है, शर्त है कि तिजारत पूरी ईमानदारी और सच्चाई से हो, तभी ही लोगों को फायदा पहुंचता है और उनसे दुकानदार को भी फायदा पहुंचता है। सही तिजारत कर हम दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। यह बातें मौलवी टोला अररिया में शनिवार को न्यू फैंसी ज्वेलर्स के ग्रैंड ओपनिंग के उद्घाटन समारोह में दुआओं से पहले पहले मौलाना कारी नियाज साहब ने कही। उन्होंने कहा कि इस वातानुकूलित आभूषण दुकान में आधुनिक जेवर व गहने का भरपूर मेल उपलब्ध है। आधुनिक डिजाइन के तमाम जेवर हॉलमार्क के साथ उपलब्ध है। वहीं दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए आरबी ज्वेलर्स के निदेशक राजीव कुमार घोसले, बॉबी कुमार, गौतम कुमार ने न्यू फैंसी ज्वेलर्स का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया और मेहमानों का स्वागत बुके देकर किया गया । इस मौके पर न्यू फैंसी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मुजफ्फर इकबाल, गुलाम कादरी साहब, अंजार आलम ,अख्तर राज, साजिद आलम,जकी उल होदा , हाजी मोहम्मद शब्बीर, शाद भाई , प्रोफेसर चांद आदमी, चकई हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुर्रहीम, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस मौके पर लजीज व्यंजन का भी आए हुए अतिथियों ने लुत्फ उठाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:हिन्दू परिषद की स्थापना को लेकर हुई बैठक, आयोजन होगा भव्य

Sun Aug 29 , 2021
हिन्दू परिषद की स्थापना को लेकर हुई बैठक, आयोजन होगा भव्य। कुर्साकांटा संवाददाता कुर्साकाँटा (अररिया)।प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर परिसर मे शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के संगठन विस्तार […]

You May Like

advertisement