बिहार:केंद्र सरकार कृषि संबंधी तीनों कानून को बहुत पहले ही रद्द कर देना चाहिए, ताकि 750 किसानों की जीवन बच सकता,,,,,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी

केंद्र सरकार कृषि संबंधी तीनों कानून को बहुत पहले ही रद्द कर देना चाहिए, ताकि 750 किसानों की जीवन बच सकता,,,,,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी

अररिया

कांग्रेस ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को किसानों की जीत बताते हुए कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए पार्टी द्वारा शनिवार को देश भर में किसान विजय दिवस मनाई गई । उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कोकब कादरी ने शनिवार को अररिया पहुंच कर देर शाम डाकबंगला परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को कहीं । उन्होंने कहा कि इस बाबत पदयात्रा, धरना प्रदर्शन, सदस्यता अभियान भी आयोजित किया जाएगा और अभी हम लोग शाम में सभी कांग्रेसीगणों के साथ कैंडल मार्च निकाल विजय दिवस मनाया। कार्यकारिणी अध्यक्ष ने आगे कहा के रविवार को जिले में कांग्रेस पदयात्रा और जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी करेगी । शनिवार को अररिया स्थित डाक बंगला परिसदन में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि किसान विजय दिवस के मौके पर पार्टी प्रदेश जिला और ब्लॉक समितियां रैली और किसान विजय सभाएं आयोजित करेगी और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन भी करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शनिवार को शाम में पैदल कैंडल मार्च का आयोजन किया, जो चांदनी चौक पहुंचकर सभा में परिणत हो गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष का पूरा समर्थन रहा है। वहीं अररिया जिला अररिया विधानसभा के कांग्रेस एमएलए आबिदुर्रह्मन्न ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने अहम फैसलों में तीनों कृषि कानून रद्द करने को ऐलान किया। इस बाबत कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में पदयात्रा और जगह-जगह धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री को जीएसटी, नोटबंदी व पंद्रह पंद्रह लाख के झूठे वादे और विदेशों में काला धन की वापसी,और हर वर्ष दो करोड़ युवा को रोजगार देने को उन्होंने चुनाव से पूर्व जो घोषणा किए थे, के लिए भी देश की जनता से माफी मांगे। इस बाबत विधायक आबिद उर रहमान ने कहा कि यह काम बहुत पहले केंद्र सरकार को कर लेना था, इतने दिनों किसानों को केंद्र सरकार ने बेवकूफ बनाया। यह कानून कहीं से भी सही नहीं था, इसलिए इसे हटाना पड़ा। विधायक ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि किसानों पर तानाशाही हम सभी नहीं चलने देंगे। किसान जो हमारे पूरे देश के लिए अन्न पैदा करता है, उसके साथ जबरदस्ती वाला कानून नहीं चलेगा। इसी कारण केंद्र सरकार को यह काला कानून हटाना पड़ा और विधायक ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार तब कुछ करती है, जब चुनाव का समय रहता है। चुनाव के चलते कई मुद्दों को सामने लाकर अपना अपना उल्लू सीधा करने का काम मोदी सरकार का है। केंद्र सरकार के इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला होने से लंबे समय से किसान आंदोलन जो चल रहा था ,उन किसानों में खुशी की लहर है। प्रदर्शनकारी काफी खुशी का इजहार कर रहे हैं। लेकिन इस कानून को समाप्त करने के लिए सदन में कानून को पारित कर रद्द किया जाए।सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी बातचीत करे।
संध्या 6 बजे विकास मार्केट अररिया से चांदनी चौक तक कृषि बिल की वापसी के घोषणा के बाद विजय दिवस के रूप में कैंडिल मार्च का आयोजन किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कौकब कादरी साहब भी उपस्थिति रहे। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कौकब कादरी,अजय कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, अजय कुमार चौधरी सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,रिपू दहन शर्मा, विधायक आबिदुर्रहमान, उपाध्यक्ष साद अहमद, जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद, औवेस यासीन, आबिद हुसैन अंसारी, संजीव सेंखर, मासूम रेजा,आफताबुर्रहमान, अखलाकुर्रहमान, जफरूल हसन,अबू जफर,ईमरान आलम, अंसार आलम,पवन कश्यप, आदि महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गांधी के दर्शन पर चलकर ही समाज व देश सुदृढ़ होगा, युवाओं को गांधी व विनोबा के रचनात्मक कार्य से सीख लेनी की जरुरत है

Sun Nov 21 , 2021
गांधी के दर्शन पर चलकर ही समाज व देश सुदृढ़ होगा, युवाओं को गांधी व विनोबा के रचनात्मक कार्य से सीख लेनी की जरुरत है दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह एमएलसी संजय पासवान बतौर मुख्य अतिथि के रूप यह बात कही आजादी के अमृत महोत्सव पर […]

You May Like

advertisement