बिहार:चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नये सीएम

पूर्णिया सवांदाता

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद में पंजाब में शुरू हुए सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने पंजाब के नये सीएम पर फैसल मुहर लगा दी है. कांग्रेस आलाकमान की अनुमति के बाद पंजाब के नये सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. बता दें कि पंजाब के कल ही कैप्टन अमिरंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता ला दी थी. पंजाब कांग्रेस में वर्चस्व को लेकर शुरू हुई लड़ाई की बीच ही अटकले लगायी जा रही थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे सकते हैं.जानकारी के मुताबिक पंजाब नये मुख्य मंत्री के तौर सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर चर्चा चल रही थी. साथ ही पंजाब में नए मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी की भी चर्चा हो रही थी. इस बीच कांग्रेस ने सभी को चकमा देकर नये सीएम के तौर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगायी है. इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरिश रावत ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है.बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री पर फैसला शनिवार रात को ही विधायक दल की बैठक में होना था और कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा था. इसी बीच अचानक पंजाब के सिख स्टेट होने की वजह से सिख चेहरे की मांग शुरू हो गई थी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम तय माना जा रहा था, लेकिन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आपत्ति जताने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पर सहमति बनी है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सड़क में भरा जल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Mon Sep 20 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन सड़क में भरा जल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत वनगवा के गांव देकपुरवा मे सड़क निर्माण को लेकर करीब 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । बीते 3 दिनों से […]

You May Like

advertisement