बिहार:बाल देखरेख संस्थानों, पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का जिला पदाधिकारी के किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जिले में संचालित सभी बाल देखरेख संस्थानों, पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निरीक्षण समिति के अन्य सदस्यों, सिविल सर्जन पूर्णिया, कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय परिषद के सदस्यों सहित श्री दीक्षित स्वेतम (वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निर्देशक जिला बाल संरक्षण इकाई,पूर्णिया) भी उपस्थित थे।

पूर्णिया संवाददाता

जिला निरीक्षण समिति द्वारा सर्वप्रथम पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया ! जिला पदाधिकारी द्वारा गृह को बारीकी से निरीक्षण किया गया, बच्चों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं संतोषजनक पाया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गृह में covid-19 गाइडलाइंस के पालन का निर्देश दिया गया एवं बच्चों को रचनात्मक क्रियायो की तरफ मोड़ने हेतु अधीक्षक को निर्देश दिया गया।

पर्यवेक्षण गृह के पश्चात उसी परिषद में संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गृह की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई ! बाद में बच्चों द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया एवं हस्त शिल्प का प्रदर्शन किया गया जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं बच्चों की हौसला अफजाई भी की गई। जिला पदाधिकारी महोदय की उपस्थिति में बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित दिखे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पूर्णिया सिटी स्थित बालिका गृह का निरीक्षण किया गया ! जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी बच्चों से बातचीत की गई एवं उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। गृह की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई बालिका गृह की बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं गृह में आवासित बालिकाओं द्वारा बनाए गए हस्त शिल्प को प्रदर्शित किया गया, जिसकी प्रशंसा जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गई ! बच्चों के पुनर्वास पर बल देने हेतु गृह प्रबंधन को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।

अंत में जिले के भट्ठा बाजार स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। गृह में कुल 6 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल के दंपत्ति गृह में आवासीय बालक आयुष को गोद लेने हेतु आए हुए थे। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उक्त दंपति को शुभकामनाएं दी गई। इस गृह की व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:अगलगी से पूरी ग्रहस्थी ही स्वाहा

Sat Jul 17 , 2021
“आज के दौर में गरीब आदमी को अपने और अपने परिवार के लिए भोजन जुटाना बहुत ही बड़ी बात है वहीं यदि उसके ऊपर कोई संकट आ जाता है तो उसके लिए वाह मानो जिंदगी का सबसे भयानक दिन होता है । ऐसी ही हालत कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत […]

You May Like

Breaking News

advertisement