बिहार:कक्षा स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कक्षा स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अररिया
कैरियर गाईड एकेडमी (विद्यालय) में कक्षा स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक प्रो. रकीब अहमद व प्राचार्य एहतेशाम आलम ने किया। इस दौरान सौ व दो सौ मीटर की दौड़, सौ मीटर की थ्री लेग रेस, ऊंची व लम्बी कूद, एवं म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभा कौशल से मन मुग्ध किया। बच्चों के हौसला को बढ़ाते हुए विद्यालय के एम डी सिबतैन अहमद नें कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी अत्यंत जरूरी हिस्सा माना जाता है। खेल-कूद से बच्चों में नई उर्जा का संचालन होता है। खेल प्रतियोगिता के अलग-अलग ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे है- शाहिद, शादिया मुर्शीद, नबिरूल हक, मोजस्सम, नेहा नासिर, नफीसा असलम, अजहान, दिलराज, सुमैया, अदिला, कैफ अनवर, अबु तलहा, जैनब, सना फातिमा, शादाब अजीम, मिसबाह इंतेखाब, वलीउल्लाह, अल्तमश, अनिशा भारती, नुरानी नाज, मदिहा सुल्ताना, यासिर अजीज, नईबा नाज, शहादत रहमान, घौसिया फातिमा, अशरफ अली, समरीन जावेद, नवेद आलम, सावन, शाद नशी, नाजिया। अंत में विद्यालय के शिक्षक सरफराज आलम, अब्दुल कैय्युम, उदय कान्त मिश्रा, अबु सुफयान, अकरम बारी ने बच्चों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक मुन्ना कुमार, भरत चौधरी, रेहान आलम, अनायत आलम, गोपाल बर्णवाल, दीपक कुमार, अब्दुल कादिर, पूनम, दीप्ति, श्रुति मौजूद थे।
अररिया फोटो न 1 खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बीमार नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ के लिए हमेशा तैयार है मेडिकल कॉलेज का एसएनसीयू

Fri Feb 18 , 2022
बीमार नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ के लिए हमेशा तैयार है मेडिकल कॉलेज का एसएनसीयू पैसा नहीं होने के कारण प्राइवेट अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में आई, अब मेरी बच्ची बहुत अच्छी है : हादो खातून नवजात बच्चों की हर तरह की बीमारी के लिए इलाज की है सुविधा एसएनसीयू […]

You May Like

Breaking News

advertisement