बिहार : साइक्लोथाॅन साइकिलिंग यात्रा का आयोजन 28 अप्रैल को सुबह 5 बजे

साइक्लोथाॅन साइकिलिंग यात्रा का आयोजन 28 अप्रैल को सुबह 5 बजे

सांसद संतोष कुशवाहा होंगे मुख्य अतिथि
पूर्णिया
दिनांक 28 अप्रैल को पूर्णिया जिला साईकिलिंग एशोशिएसन के सदस्यगण एवम शहर के जागरूक नागरिक स्थानीय जिला स्कूल मैदान मे प्रातः 05 बजे एकत्रित होकर साईकिलिंग रैली होगी ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा होंगे और वे भी साईकिल चला संदेश देंगे।
यह कार्यक्रम सक्षम के तत्वावधान मे पूर्णिया जिला साइकिलिंग एशोशिएसन के साथ सम्पन्न की जाती है।
ईस वर्ष भी 28 अप्रैल दिन गुरुवार कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी लड़किया/लडके/महिलाए/पुरुष को टी-शर्ट एवम टोपी उपलब्ध करवाई जाएगी।साईकिलिंग यात्रा के दौरान ही शहर के हर महत्वपूर्ण चौराहो पर आम नागरिको को पर्यावरण एवम ईंधन संरक्षण की शपथ दिलवाई जाएगी।इस साइकिलिंग मैराथन में शहर के कोई भी लोग शामिल हो सकते हैं।
रुट चार्ट जो निर्धारित किया गया है इस प्रकार है।जिला स्कूल मैदान—खिरु चौक—-लखन चौक—-काली बाडी चौक—आर एन साह चौक—आस्था मंदिर चौक—–पंचमूखी मंदिर चौक—लाईन बाजार चौक—-रजनी चौक—-लखन चौक—भट्टा बाजार—जिला स्कूल मैदान में समापन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स नाजिया परवीन को मिलेगा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड

Wed Apr 27 , 2022
सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स नाजिया परवीन को मिलेगा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड -अवार्ड के लिये चयनित होने पर नाजिया ने जतायी खुशी, नर्सिंग सेवा के प्रति जताया आभारअररिया नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स नाजिया परवीन को राष्ट्रीय फ्लोंरेंस नाइटेंगिल अवार्ड 2021 […]

You May Like

advertisement