बिहार:धूम-धाम से मना धनवंतरी दिवस फारबिसगंज

धूम-धाम से मना धनवंतरी दिवस फारबिसगंज

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को धनवंतरी दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विद्यालय प्रधान श्री कुमार राजीव रंजन ने कहा कि धनवंतरी हिंदू धर्म से विष्णु अवतार देवता है। इनका पृथ्वी लोक में “समुद्र मंथन के समय हुआ था, शरद पूर्णिमा को चंद्रमा कार्तिक द्वादशी को कामधेनु गाय त्रयोदशी को धनवंतरी, चतुर्दशी को काली माता और अमावस्या को भगवती महालक्ष्मी जी का सागर से प्रादुर्भाव हुआ था। इसलिए दीपावली के 2 दिन पूर्व धनतेरस को भगवान धन्वंतरि का जन्म धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन इन्होंने आयुर्वेद का भी प्रादुर्भाव किया था। इन्हें आयुर्वेद की चिकित्सा करने वाले वैध आरोग्य का देवता भी कहते हैं। विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय प्रांगण में औषधि का पौधारोपण कार्य किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर गंगा के जल को शुद्ध करने के लिए लोगों से अपील भी की गयि। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक चार्ल्स किस्कू, सचिव सुशीला देवी, रसोईया लखन मुर्मू, आरती देवी, लुखी देवी, सेविका मीना टुडू, चंदन हेम्बरम, लखीराम सौरेन ने महती भूमिका निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:परिवार व समाज की सुरक्षा के लिये लोग दे रहे हैं जांच व टीकाकरण को प्राथमिकता

Wed Nov 3 , 2021
परिवार व समाज की सुरक्षा के लिये लोग दे रहे हैं जांच व टीकाकरण को प्राथमिकता -लोग परिवार के लिये ही सब कुछ करते हैं, उसकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता -देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोग टीका ले चुके हैं तब बाकी लोगों को टीका […]

You May Like

advertisement