बिहार:संपूर्ण भारत में डिफीट डायबिटीज एक राष्ट्र, एक दिन एक मिलियन जांच के तहत लोगों का ब्लड शुगर जांच शुरू

संपूर्ण भारत में डिफीट डायबिटीज एक राष्ट्र, एक दिन एक मिलियन जांच के तहत लोगों का ब्लड शुगर जांच शुरू

अररिया से मो माजिद

बुधवार को रिसर्च सोसाइटी फ़ॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज, इंडिया के तत्वाधान में सम्पूर्ण भारत मे डिफिट डायबिटीज एक राष्ट्र,एक दिन, एक मिलियन जांच के तहत सबों का जांच किया जा रहा है। इस कड़ी में विभिन्न जिलो में केंद्र बनाया गया है । अररिया का केंद्र संख्या 320 दिया गया है, जो अररिया के मशहूर फिजिशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉo अभय कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर आरएसएसडीआइ, द्वारा नि:शुल्क मेगा डायबिटीज स्क्रीनिंग कैम्प किया गया।
कैंप में मरीजों को देखने का सिलसिला 10 बजे सुबह से शुरू कर दिया गया था। इस कैंप में मुख्य रूप से-डायबिटीज(शुगर) का मुफ्त जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। बहुत से शुगर के मरीजों को जो लंबे समय से दवा नही ले रहे थे, उनके पैरों में जलन लहर और घाव भी मौजूद था।स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 1 बजे से मरीजों को हेल्थ एजुकेशन दिया गया। हेल्थ एजुकेशन में डायबिटीज के बारे में डॉ कुमार ने बताया की वर्तमान में युवाओं में भी डायबिटीज़ का शिकायत बढ़ रहा । डायबिटीज़ में ज्यादा भूख, जायदा प्यास के साथ साथ बार बार पेसाब जाने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगो को जायदा थकान महसूस होती है। आंखों में धुंधलापन और सेक्स की समस्या उत्पन्न होती है। डायबिटीज़ को हल्के में लेना घातक और जानलेवा हो सकता है। अनियंत्रित शुगर रहने से कई लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। ब्लड प्रेशर और हार्ट की शिकायत भी डायबिटीज़ के मरीजों में बढ़ रही हैं।डायबिटीज के साथ हाई ब्लडप्रेशर रहने से कई लोगो को लकवा मार जाता है और हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा रहती है।कई लोगो को पैरों में घाव के साथ नसों में समस्या आ जाती है। पैरों को काटने तक की नौबत आ जाती है । इसलिए ब्लड शुगर कंट्रोल करना अति आवश्यक है। आगे डॉ अभय कुमार बताते है कि डायबिटीज़ को हराने के ये चार हथियार .संतुलित आहार , व्यायाम .समय पर डॉ से परामर्श व जांच .समय पर दवाई लेना।अगर ये चार हथियार का प्रयोग अच्छे से करें तो आप अच्छे से अच्छे जीवन व्यतीत कर सकते हैं। खान पान में लोग ज्यादा हरी साग सब्जी व सलाद खाएं। चीनी वाले भोजन न लें। आम ,केला, सपोटा न खाए।
आज का कैंप काफी सफल रहा। इसमे अररिया हेल्थ केयर एंड डायबिटीज सेंटर से रंजन कुमार,नीतीश कुमार,सोनू कुमार, आर्यन ललन व चंदन जी ने कैंप को सफल बनाने में लगे रहे। इस तरह का कैंप समाज हित के लिए लाभ दायक रहेगा। सबो का रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से आर एस एस डी आई के केन्दीय कमिटी को भेज दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में फारबिसगंज अररिया जिला के छात्र एवं छात्रा ने मारी बाजी

Thu Sep 30 , 2021
बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में फारबिसगंज अररिया जिला के छात्र एवं छात्रा ने मारी बाजी फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद पटना  में आयोजित दो  दिवसीय बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 सिंतबर  2021 किया गया था इस प्रतियोगिता के लिए टी०एम०ए०ए०- शोतोकान अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों […]

You May Like

advertisement