बिहार:जिलाधिकारी की नेकदिली से घायल युवक इलाज के लिए पटना रवाना।मैक्स अस्पताल ने दिया था चार लाख का बिल

पुर्णिया संवाददाता

पूर्णिया के जांबाज और नेकदिल माननीय जिलाधिकारी राहुल कुमार पर गर्व है । पूर्णिया जिला के बरसी गांव निवासी मो तैयब के पुत्र मो तबरेज आलम
परसों शाम में 3 बजे बुढ़िया गोला जाने के क्रम मे हुए मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर में भींडत हो गया था।
जिससे तबरेज गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसे ईलाज के
पूर्णिया लाइन बाजार स्थित मैक्स 7 में भर्ती करवाया गया।हादसे में तबरेज का लीवर डैमेज हो गया था युवा साथी इकलाख भाई(पारसमणी) का कॉल आया
मैं अपने साथियों के साथ मैक्स7 पहुँचा।वहां जाने के बाद पता चला कि जो आपरेशन गेस्ट्रो स्पेशलिस्ट को करना था वो आपरेशन किसी जेनेरल सर्जन से करवा दिया गया है।अपनी लगती छुपाने की कोशिश में चिकित्सक
ने कल 10 घंटे के अंदर ही दो आपरेशन कर दिया गया और 30 यूनिट ब्लड भी चढ़ा दिया गया और अस्पताल का 4 लाख का बील परिजनों को थमा दिया गया। पुर्णिया जिलाधिकारी से जब बात की गयी और सारी घटनातो से अवगत कराया गया
तो उन्होंने दस मिनट के अंदर ही सदर डीoएस oपीo माननीय आनंद मोहन गुप्ता
और इंस्पेक्टर विजय प्रकाश, औऱ के o हाट o थाना एंव खजांची थाना से दल बल के साथ मौके रवाना कर दिया। मौके पर पहुंच
कर एसडीपीओ ने घटनाक्रम का जायजा लेने के बाद परिजनों से सहमति से जमा मात्र 40000/हजार जो पूर्व से ही जमा किया गया था ।उसी का कुल भुगतान
कराकर पेशेंट को डिस्चार्ज करवाकर उच्च इलाज के लिए पटना रवाना कर दिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:अयोध्या मंडल में अब सिर्फ सीएनजी वाहनों को ही परमिट, कमिश्नर ने दिए निर्देश

Fri Jun 18 , 2021
 पूरी खबर जाने मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या अयोध्या। कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने मंडलीय परिवहन प्राधिकरण के साथ बैठक कर अधिकारियों को एक निर्देश दिया है कि नया परमिट अब सीएनजी वाहनों को ही मिले। जिन वाहनों की परमिट अवधि समाप्त हो रही उसका रिन्यूवल नहीं किया जाए। शुक्रवार को […]

You May Like

advertisement