बिहार अररिया: ढलाई सड़क में बरसा का पानी जमा रहने से स्कूल के नौनिहालों को हो रही आने जाने में परेशानी

ढलाई सड़क में बरसा का पानी जमा रहने से स्कूल के नौनिहालों को हो रही आने जाने में परेशानी

कैप्शन, ढलाई सड़क पर बरसा का पानी में जाते विद्यालय के नौनिहाल बच्चे

सड़क किनारे पक्की नाला बनाने की मांग

अररिया
सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 16 मोमिन टोला पलासी में पक्की ढलाई सड़क पर घुटना भर पानी रहने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलासी बीएमसी के बच्चों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीच गांव के अंदर पक्की ढलाई सड़क तो पांच साल पहले बन कर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक सड़क के किनारे नाला निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलासी बीएमसी में रोजाना दो सो से तीन सो बच्चे स्कूल जाते हैं। अफसोस कि बात ये है कि छात्र एवं छात्राओं ने स्कूल बैग पीठ पर और हाथ में चप्पल या जुता लेकर घुटना भर पानी तैर कर स्कूल जाते और आते है। हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव से दुर्गन्ध काफी हो जाती है और नाक में रूमाल लेकर पानी को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का मुखिया दयानंद सादा आज तक गांव में हुलकी लगाने भी नहीं आते हैं। जब मुखिया जी ही नहीं आते हैं तो पंचायत का विकास कैसे हो सकता है। ग्रामीणों में वार्ड सदस्य वाहीद अंसारी, शिक्षक फारान कैसर, शाहीद अंसारी, शाकीर अंसारी, रजी अंसारी, खालिद रहमानी, कारी कमरूजजमा, समाजसेवी अलाउद्दीन अंसारी, मोती अंसारी, अकबाल अंसारी, इमरान अंसारी, जलाल अंसारी, सोनू आदि ने जिला प्रशासन से सड़क किनारे पक्की नाला निर्माण करवाने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया:बारिश के मौसम में बढ़ जाता है मच्छर जनित बीमारी का खतरा

Sun Sep 24 , 2023
बारिश के मौसम में बढ़ जाता है मच्छर जनित बीमारी का खतरा । तीन दिन से अधिक बुखार रहने पर प्रार्थिमिकता के आधार पर कराएं जांच । अररिया बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। घर के आसपास जलजमाव होने से […]

You May Like

Breaking News

advertisement