बिहार:लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से धान का फसल नुकसान किसान हुए मायूस

लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से धान का फसल नुकसान किसान हुए मायूस,

अररिया संवाददाता

जहां चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था .वहीं लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से लोगों ने गर्मी से राहत सांस ली .लेकिन वही तेज हवा से किसानों के सेकड़ो एकड़ भूमि में लगाये गए धान का फसल नुकसान होने के कगार पर है .उक्त बातें किसान मनोज कुमार , दीपू साह, गुलाब साह, मो असलम , मो आज़ाद , मो मंसूर आदि ने कही .उन्होंने कहा किसानों के आमदनी का दारोमदार खेतों से उपजे हुए अनाज पर टिका रहता है .यहां तक की बच्चों के पढ़ाई लिखाई शादी विवाह सभी खर्च खेतों से उपजे हुए अनाजो पर टिका रहता है .उन्होंने कहा लगातार होरही बारिश से किसानों का मुख्य फसल धान वह भी तेज हवा के साथ बारिश से बर्बादी के कगार पर है .जबकि किसानों ने कर्ज लेकर अपने खेतों में धान का फसल लगाया लेकिन बारिश के होने से धान का फसल खेतों में गिरने से पका हुआ फसल नुकसान हो गया है .फसल के नुकसान होने से किसानों में मायूसी व्याप्त है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान: जिले के 58 हजार से अधिक लोगों ने लगाया टीका

Tue Oct 19 , 2021
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान: जिले के 58 हजार से अधिक लोगों ने लगाया टीका पहली डोज के मुकाबले दूसरी डोज लगाने वाले लाभार्थियों की संख्या ज्यादा अब आशा, आंगनवाड़ी द्वारा घर-घर खोजा जा रहा वंचित लाभार्थियों को पंचायत चुनाव को देखते हुए पोलिंग बूथ पर भी लगाया जा रहा टीका पूर्णिया […]

You May Like

advertisement