बिहार।जिले की ग्रामीण आबादी में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह व्याप्त

  • निर्धारित लक्ष्य की तुलना में दोनों डोज मिलाकर जिले के 19.7 फीसदी लोगों का हुआ टीकाकरण
  • टीकाकरण के मामले में कुर्साकांटा अव्व्ल तो फारबिसगंज शहरी क्षेत्र का प्रदर्शन भी बेहतर
  • जिले के 01 लाख से अधिक शहरी आबादी व 2.39 लाख ग्रामीण आबादी को लगाया गया टीका

अररिया संवाददाता

जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त है। लिहाजा अब तक 3.64 लाख लोगों को कोरोना टीका का निर्धारित डोज लगाया जा चुका है। इसमें 3.15 लाख लोगों को टीका का पहला व 49000 से अधिक लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। इस तरह निर्धारित लक्ष्य की तुलना में दोनों डोज मिलाकर जिले में फिलहाल 19.7 फीसदी लोगों के टीकाकरण हुआ है। जबकि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक जिले में 18.54 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है।

टीकाकरण के मामले में कुर्साकांटा अव्व्ल :

निर्धारित लक्ष्य की तुलना में टीकाकरण के मामले में कुर्साकांटा प्रखंड का प्रदर्शन अव्वल है। जहां 98376 के लक्ष्य की तुलना में 31060 लोगों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण के मामले में कुर्साकांटा की उपलब्धि 31.6 फीसदी है। वहीं, टीकाकरण के मामले में सिकटी दूसरे स्थान पर है। जहां 29.9 फीसदी लोगों का टीकाकरण होने की जानकारी है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण के मामले में अररिया 21.7, भरगामा 20.6, फारबिसगंज 21.5, जोकीहाट 13, नरपतगंज 16.9, पलासी 18.4 व रानीगंज ने 14.6 फीसदी उपलब्धि हासिल की है।

फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में अधिक हुआ टीकाकरण :

जिले के शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण अबादी टीकाकरण को लेकर ज्यादा उत्साहित है। हालांकि जिले की अधिकांश आबादी ग्रामीण इलाकों में बसती है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक संचालित टीकाकरण अभियान में टीका का दोनों डोज मिलाकर 108880 शहरी आबादी तो 239213 ग्रामीण आबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक अररिया शहरी क्षेत्र में 45633 लोगों को टीका का पहला व 5912 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। वहीं, फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में 46610 लोगों को पहला व 6251 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा है। जोगबनी शहरी क्षेत्र में 4448 को पहला व 26 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। लिहाजा जिले के 96691 शहरी आबादी को टीका का पहला व 12189 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा है। वहीं ग्रामीण इलाके के 210766 लोगों को टीका का पहला व 28447 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं।

टीकाकरण अभियान में भागीदारी को लेकर लोगों में उत्साह :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज के मुताबिक 3.64 लोगों को टीका का निर्धारित डोज लगाया गया है। इसमें 3.48 लाख लोगों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपडेट है। इसके मुताबिक 3.07 लाख लोगों को टीका का पहला व 40 हजार 636 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा है। उन्होंने बताया टीकाकरण को लेकर जिले के शहरी सहित ग्रामीण इलाके के लोगों में उत्साह व्याप्त है। टीका की उपलब्धता के आधार पर संचालित अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए अपना टीकाकरण करा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:राजधानी में आबकारी टीम की रेड, तस्कर शराब समेत गिरफ्तार

Mon Jul 5 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून राजधानी दून में आबकारी महकमे के  Sector 1 की टीम  ने  इंस्पेक्टर संजय रावत के नेतृत्व में  दबिश देते हुए  हरियाणा मार्का की लगभग 23 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त प्रमोद निवासी सोनीपत हरियाणा को इनोवा कार के साथ गिरफ़्तार किया गया हैं टीम […]

You May Like

advertisement