बिहार: सभी को मिले प्रधानाध्यापक बनने के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने का समान अवसर संघ ने विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को जलाकर दर्ज किया विरोध

सभी को मिले प्रधानाध्यापक बनने के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने का समान अवसर संघ ने विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को जलाकर दर्ज किया विरोध।।

टुट रहा है नवप्रशिक्षित शिक्षकों के सब्र का बांध जल्द हो नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा संघ।

अररिया – टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया द्वारा बीपीएससी द्वारा जारी प्रधानाध्यापक परीक्षा को विज्ञापन को जलाकर विरोध दर्ज किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़ ने कहा कि आखिर क्यों टीईटी शिक्षकों के साथ लगातार सौतेलापन होता रहता है। पहले तो समय से प्रशिक्षण नहीं दिया गया जब प्रशिक्षण पुर्ण हुआ तो इन्डेक्स में घोटाला कर वेतन विसंगति को जन्म दिया गया और आज तक हम इसको लेकर संघर्ष कर ही रहे थे कि प्रधानाध्यापक बहाली को लेकर बीपीएससी द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया फिर इस विज्ञापन में भी परीक्षा में बैठने को लेकर ऐसी शर्तें रख दिया गया है जिससे की टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को परीक्षा में बैठने से पूर्व ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। विज्ञप्ति में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आठ वर्ष का निरंतर सेवा अनिवार्य है जिसकी गिनती प्रशिक्षण पुर्ण करने की तिथि से किया जाएगा। जबकि अधिकतम टीईटी शिक्षक को आठ वर्ष सेवा में आए हुआ ही नहीं है और यदि हुआ भी है तो प्रशिक्षण तिथि से गणना करने पर आठ वर्ष नहीं पुरा होता है। टीईटी शिक्षक योग्य शिक्षक हैं जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है और अपने न्याय निर्णय पारा – 78 में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को बेहतर स्केल देने का सुझाव दिया है। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के सुझाव के विपरित बेहतर देने की जगह टीईटी शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। तीन वर्षों से नवप्रशिक्षित टीईटी शिक्षकों का अंतर वेतन बकाया है जिसको लेकर जिलास्तर से कई बार आवंटन के लिए डीमांड भेजा गया है विभाग आवंटन नहीं भेज रही है।संघ ने मांग किया है कि सभी तरह के शिक्षक जो सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं उन्हें बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने का समान अवसर प्रदान किया जाए। तीन वर्षों से लंबित नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन के भुगतान के लिए आवंटन जारी किया जाए। नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर उनके इन्डेक्स में जो कटौती की गई है उसमें सुधार किया जाए। नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों के सत्यापन कार्य को यथाशीघ्र निपटा कर उनका वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया जाए।इस मौके पर जिला संयोजक सुनील कुमार सिंह,जिला प्रधान सचिव राजेश कुमार, जिला महासचिव सचेंद्र कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार, जिला सचिव अविनाश कुमार मंडल, फारबिसगंज प्रखण्ड अध्यक्ष तुषार कौशिक, जोकीहाट प्रखण्ड अध्यक्ष मुदस्सिर आलम, अररिया प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर कुमार राय, रानीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, फारबिसगंज प्रखण्ड कोषाध्यक्ष विपिन आनन्द चौधरी, फारबिसगंज प्रखण्ड सचिव ग़ालिब अनवर, अररिया प्रखंड सचिव शारिब आलम, रानीगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष अच्छे लाल कुशवाहा, रानीगंज प्रखण्ड महासचिव राजेश कुमार,मुंशफ आलम,अजय कुमार, ज्ञानचंद सिंह आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: शिशुओं के पोषण स्थिति की जांच का आईसीडीएस डीपीओ ने किया निरीक्षण

Fri Mar 25 , 2022
शिशुओं के पोषण स्थिति की जांच का आईसीडीएस डीपीओ ने किया निरीक्षण पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही शिशुओं की पोषण विकास की जांच बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाना पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य : डीपीओ 0 से 06 साल के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी […]

You May Like

Breaking News

advertisement