बिहार:फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
फारबिसगंज के छुआ पट्टी स्थित परिसर में मंगलवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रामाकांत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक का संचालन संघ के सचिव सुधीर कुमार जायसवाल कर रहे थे। बैठक में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डीलर की कई समस्याएं है जिन्हें सरकार नजरअंदाज करती जा रही है। उन्होंने कहा कि डीलरों की 8 सूत्री प्रमुख मांग है। जिनमें जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों एवं उनके उत्तराधिकारी को सरकारी सेवक घोषित करने अथवा 30 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय लागू करने, पूर्व की भांति अनुकंपा, सप्ताहिक छुट्टी एवं निलंबन प्रक्रिया लागू करने, कोरोना काल में मृत 130 डीलरों के परिजनों को 50 हजार रुपया की राशि और कोरोना योद्धा घोषित करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास जो 2 जी पास मशीन है उसे हटाकर 5 जी देने, वर्ष 2020 की लंबित मार्जिन मनी को जल्द भुगतान करने एवं 2021 के मार्जिन मनी अब तक शुरू नहीं किए जाने पर जल्द से जल्द शुरू करने सहित कई मांग शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर आगामी अक्टूबर माह में पटना के गर्दनीबाग में पूरे बिहार के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एकजुट होंगे और मुख्यमंत्री के का घेराव करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बिहार के सभी जिलों में बैठक की जा रही है। सचिव सुधीर जायसवाल ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए पूरे बिहार के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एक हैं। इस मौके पर बैठक में कोषाध्यक्ष शंभू शाह, नंदन साह, रंजीत भगत, सरवर आलम, शंभू दयाल साह, राजेश भगत, सूर्यनारायण रजक, लाल मुन्नी देवी, बिनोद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक सितम्बर को जिले के 16 विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जाएगा वैक्सीनेशन : अनुपमा

Tue Aug 31 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 31 अगस्त :- उप जिला सिविल सर्जन डा.अनुपमा सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन वैक्सीनेशन शिविर का शैडयूल तैयार करके वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। […]

You May Like

advertisement