बिहार: अग्निशमन टीम नें बच्चों को सिखाए आग पर काबू पानें की तरीका

अग्निशमन टीम नें बच्चों को सिखाए आग पर काबू पानें की तरीका

अररिया
जिले के अग्रणीय स्कूलों में से एक कैरियर गाईड एकेडमी, दीयागंज, अररिया के परिसर में बुधवार प्रात: नौ बजे अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद अपनें टीम के साथ, पूर्व सूचनानुसार, बच्चों को आग पर काबू पानें का तरीका सिखानें विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों के समक्ष अग्निशमन टीम नें बारी-बारी से जलते हुए गैस चुल्हा के बेकाबू आग को कभी सूती कपड़े को पानी में भींगोकर तो कभी मॉक ड्रिल द्वारा आग को बुताया गया। उन्होंने जानकारी दी कि अचानक यदि घर में या विद्यालय में अथवा सामूहिक जगहों में, विद्युत द्वारा या गैस चुल्हा द्वारा या अन्य किन्हीं कारणों से आग लग जाती है तो हमें बिना घबराये हुए किस तरह अपनी रक्षा करते हुए आग पर काबू पाना है। बच्चे इनकी बातों से संतुष्ट हुए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्राचार्य सिबतैन अहमद नें इस तरह के कार्यक्रम द्वारा बच्चों के जागृति पर अग्निशमन टीम को आभार प्रकट किया। इस मौके पर शिक्षक- सरफराज आलम, गोपाल प्रसाद बर्णवाल, उदय कान्त मिश्रा, प्रभात कुमार, दिलनवाज, आसिम जफर, हसीब, दीपक, मनीष, विकास, अब्दुल कादिर, अब्दुल कैय्युम, नवेद, रेहान आलम, भरत चौधरी, शंकर, अनायत, श्रुति, दीप्ति, उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

Thu Apr 14 , 2022
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा अररिया जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बुधवार को गहन समीक्षा की गयी। सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रसव सेवाओं के विस्तार, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, प्रखंड स्तर पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement