बिहार: प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022

प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022

एकतरफा मुकाबले में क्रिकेटर इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 8 विकेट से हराया।

क्रिकेटर इलेवन की और से मनीष यादव ने 40 गेंदों में 70 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर ली।

क्रिकेटर इलेवन एवं प्रेस – मिडिया इलेवन अपने -अपने जीते।

प्रेस- मिडिया इलेवन ने स्कूल निदेशक इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 80 रनों से हराया।

प्रेस- मिडिया इलेवन की और से शादाब ने 78 रनों की पारी खेली। और 2 विकेट प्राप्त किया।

  पूर्णिया। एस के मिशन स्कूल एवं हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी के सौजन्य से आयोजित प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी - 20 क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आज का प्रथम मुकाबला अधिवक्ता इलेवन बनाम क्रिकेटर इलेवन के बीच खेला गया। विलंब से खिलाड़ियों की सूची देने के कारण क्रिकेटर इलेवन को 3 ओवर का दंड दिया गया। क्रिकेटर इलेवन को 17 ओवर ही खेलने दिया गया। अधिवक्ता इलेवन के कप्तान अंदलीप मोनू ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन बनाया। 
 अधिवक्ता इलेवन की और बल्लेबाजी करते हुए गौतम ने 19 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
    क्रिकेटर इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए अजमत राना ने 4 विकेट प्राप्त किया।
     क्रिकेटर इलेवन जीत के लिए 88 रनों का पीछा करते हुए 9 ओवर में 1 गेंदों में 2 विकेट खोकर 91 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में मनीष यादव ने 40 गेंदों में बेहतरीन 70 रनों की पारी खेली।  
    अधिवक्ता इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 2 विकेट प्राप्त किया।
     इस मैच के अंपायर मौ नैय्यर अली ,  एस एस प्रसाद पिंटू एवं स्कोरर अनमोल सिन्हा थे।
    दुसरे मैच
 ========

प्रेस – मिडिया इलेवन बनाम स्कूल निदेशक इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। प्रेस – मिडिया इलेवन की और से खिलाड़ियों की सूची समय से उपलब्ध नहीं कराने के कारण 2 ओवर का दंड दिया गया। प्रेस – मिडिया इलेवन को नियमानुसार 18 ओवर ही खेलने की अनुमति दी गई।
स्कूल निदेशक इलेवन के कप्तान निकेश गिलगाल ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेस – मिडिया इलेवन ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट खोकर विशाल 229 रन बनाया। जिसमें सदाब ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 78 रन बनाया।
स्कूल निदेशक इलेवन की और से विनीत ने 2 विकेट प्राप्त किया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस – मिडिया इलेवन ने 18 ओवर 5 गेंदों में आल आउट हो 149 रन ही बना पायी। मोहम्मद ने 33 गेंदों में 24 रन एवं गोविन्द जयसवाल ने 12 गेंदों में नाबाद 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रेस – मिडिया इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए सदाब ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के अंपायर सैयद जब्बार हुसैन, विमल मुकेश स्कोरर आदित्य थे।
इस अवसर पर उपस्थित क्रिकेट प्रशिक्षक व आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, डा शमी अहमद, श्रीमती स्वाति बशंयत्री, उदय शंकर प्रसाद सिंह, नंद किशोर सिंह नंदू, मंजर मोहशिम, अब्बू आलम, उमेश प्रसाद सिंह पुटू, एस एस सिंह गुड्डू, संजय कुमार सिन्हा, प्रमोद पंसारी, मनीष कुमार झा, राजेश कुमार साह, सचिव मनोरंजन कुमार,राजेश कुमार झा, बब्लू झा, जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर, जितेन्द्र कुमार मंडल,राज कुमार , गुलशन कुमार एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी गण आदि मौजूद थे।
दिनांक 15/11/2022 को प्रथम मैच :- स्कूल निदेशक इलेवन बनाम क्रिकेटर इलेवन
द्वितीय मैच:- प्रेस – मिडिया इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल मुक़ाबला:-
दिनांक 16/11/2022 को सुबह 10 बजे से जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: भारत और बिहार सरकार से पंजीकृत जनकल्याण सेवा संस्था बनमनखी जनहित में कई तरह की योजनाएं चला रही

Sun Nov 13 , 2022
भारत और बिहार सरकार से पंजीकृत जनकल्याण सेवा संस्था बनमनखी जनहित में कई तरह की योजनाएं चला रही है।जिसके तहत मौसम के अनुकूल गरीवो के बीच कम्बल मच्छरदानी, साड़ी धोती,मेले में जल छठ पर्व में दूध वितरण का पावन काम करती आ रही है।इसी जनकल्याण सेवा के रूप में संस्था […]

You May Like

Breaking News

advertisement