बिहार:नए इलाकों में फेल रहा बाढ़ का पानी सड़कों के कटने से आवागमन ठप गहराते बाढ़ के संकट के बीच लोग ऊंचे स्थान की तलाश में जुटे

नए इलाकों में फेल रहा बाढ़ का पानी सड़कों के कटने से आवागमन ठप गहराते बाढ़ के संकट के बीच लोग ऊंचे स्थान की तलाश में जुटे

संवाददाता प्रफुल्ल कुमार

प्रखंड के दर्जनों गांव का सड़क संपर्क का मुख्यालय से भंग

प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली प्रमाण दास बकरा व महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है इसके कारण पानी दिन प्रतिदिन निचले इलाका में फैलता ही जा रहा प्रखंड क्षेत्र की स्थिति गंभीर बनती जा रही है स्थिति यह है कि बाढ़ का पानी फसल व सड़क को अपनी चपेट में लेती ही जा रही है प्रखंड के दर्जनों गांव का सड़क संपर्क मुख्यालय से भंग होता जा रहा है गहराता बाढ़ के संकट के बीच लोग ऊंचे स्थान की तलाश में जुटे हैं प्रखंड के झोवारी पंचायत नितेंद्र तालबारी अधांग बड़ा ईदगाह धुरपेली पोठिया गंगेली ज्ञानडोभ बंगरा मोहद्दीपुर खारी महिन गांव हफनिया पंचायत में पानी फैल गया है दर्जनों से अधिक घरों को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है स्थिति यह है पानी नए इलाकों में फैलता जा रहा है जगह-जगह सड़क भी कट गई है इससे आवागमन प्रभावित हो गया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पंचायत निर्वाचन हेतु बाजार समिति का किया डीएम ने किया निरीक्षण

Wed Sep 1 , 2021
पंचायत निर्वाचन हेतु बाजार समिति का किया डीएम ने किया निरीक्षण अररिया संवाददाता अररिया पंचायत निर्वाचन 2021 स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चुनाव संबंधित सभी स्तरों पर पूर्व तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन […]

You May Like

advertisement