बिहार:खाद्यान्न वितरण पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों की बैठक

खाद्यान्न वितरण पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों की बैठक

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में ज्ञापांक 545, दिनांक 21/08/2021 के आलोक में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2021 का खाद्यान्न वितरण करने के पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों के साथ संयुक्त बैठक की गई। जिसमें प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने कहा कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही साथ सबों से निवेदनपूर्वक मास्क पहनकर आने के लिए जागरूक किया। वहीं नवनिर्वाचित वि.शि. सदस्य खुशबू रानी एवं पूनम देवी ने कहा यहां के प्रायः अभिभावक गरीब है, इसलिए काम करने खेत खलिहान चले जाते हैं। अतः सुविधा अनुसार विद्यालय समय के पूर्व और विद्यालय के अंतिम समय में भी अभिभावक के आने पर चावल वितरण किया जाय। वही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चावल वितरण की देखरेख विशेष रुप से मुंशी मरांडी दरबारी सोरेन एवं सुशीला देवी करेंगे। प्रत्येक बच्चों को 6.7 किग्रा चावल देना है। इस अवसर पर स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू, सुनील हांसदा,भूदाता अंबिकानंद ठाकुर, अध्यक्ष ठकरन देवी, करूणा देवी, शांति देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पंचायत आम निर्वाचन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिषर स्थित सभा भवन में बैठक

Tue Sep 7 , 2021
पंचायत आम निर्वाचन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिषर स्थित सभा भवन में बैठक अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)पंचायत आम निर्वाचन को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिषर स्थित सभा भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजाराम पंडित ने किया। आगामी आठ सितंबर को […]

You May Like

Breaking News

advertisement