बिहार:सरकार पूरी तरह से देश का संघीय ढांचा तोड़ना चाहती है

सरकार पूरी तरह से देश का संघीय ढांचा तोड़ना चाहती है

पंचायत चुनाव सभी पदों के लिए बैलेट पेपर से हो,,,,राष्ट्रीय प्रवक्ता फ़ज़ील आहमद

अररिया संवाददाता

अररिया।देश की वर्तमान सरकार संघीय ढांचा को पूरी तरह तोड़ना चाहती है। आज देश की गंगा जमुनी तहजीब व आपसी सद्भाव को पूरी तरह बर्बाद करने में लगी है। केंद्र की मोदी सरकार जात ,धर्म के नाम पर नफरत का माहौल बनाकर  देश के लोगो के आपसी प्रेम और सदभाव को बिगाड़ने की नापाक साजिश हो रही है। ये बातें शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी ( जाप ) के राष्ट्रीय महासचिव सह पार्टी प्रवक्ता और बिहार के नौ ज़िले के केंद्रीय पर्यवेक्षक फ़ज़ील अहमद ने अररिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही ,वे शुक्रवार को दो दिवसीय दौड़ा पर अररिया आए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज देश मे मंहगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीब ,किसान और नौजवान परेशान हैं, लेकिन केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार सत्ता के नशे में चूर है।आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जाप के प्रवक्ता फ़ज़ील अहमद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के संगठन को ग्राउंड लेवल तक ले जाना हमारी प्राथमिकता है। जाप हमेशा जन समस्या को लेकर आवाज़ बुलंद करती रही है। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार में जात बिरादरी के नाम पर वोट का ट्रेंड बना दिया गया।चुनाव में समस्या मुद्दा न बनकर जात धर्म पर वोट किया जाता है ।जो देश के लिए एक खतरनाक बात है । फ़ज़ील अहमद ने कहा जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जात पात और धर्म से ऊपर उठकर जन समस्या आधारित राजनिति करते हैं । यही कारण है कि देश मे कहीं भी कभी भी कोई आपदा और विपदा आती है तो पप्पू यादव सबसे पहले वहां दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के जेल से बाहर आने के बाद जनता के संवैधानिक अधिकार को लेकर सभी जिला में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जनता को उनके अधिकार को लेकर जाप द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जन मानस में संवैधानिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बिहार में लूट खसोट ,भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी चरम पर है। ऑफ़सर शाही चरम पर है। उन्होंने कहा आज भी आधा बिहार बाढ़ की चपेट में है, वैसे में पंचायत चुनाव कराया जाना हास्यास्पद है । जाप बिहार में ईवीएम से चुनाव कराने का पूरी तरह विरोध करती है। साथ ही प्रखंड के बदले ज़िला मुख्यालय में मतगणना कराने के पीछे का मंसूबा भी कही न कही संदेह पैदा करता है। मौके पर जाप के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील पासवान भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन को जिला से वार्ड स्तर तक मजबूत करना , जान समस्याओ को लेकर कार्य किया जाना, कार्यकर्ताओं को खड़ा करना , आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया जाना है। जाप सुपारिमो के आह्वान पर जिला स्तरीय ट्रेनिग कराएंगे, भरष्टाचार बढ़ गयी है , संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करना है , पंचायत चुनाव में ईवीएम से चुनाव कराने का जो फैसला सरकार ली है, यह घोर निन्दनीय है , चुनाव आयोग को एक बार फिर सोच लेनी चाहिए। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, सत्ताधारी नेताओं का चक्कर लगा रहे हैं , यह एक धोका है , सरकार व चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से ही पंचायत चुनाव करानी चाहिए। श्री सुनील पासवान ने आगे कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार पूरे तरह से फैल है , बाढ़ में चुनाव कराना यह काफी सोंचने का विषय है , बाढ़ राहत के नाम पर नेताओं व अफसर को अवसर प्राप्त हो जाता है और वह योजनाओं को बंदरबांट करके दिल्ली, मुंबई में अपना आशियाना बनाते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बज्रगृह काअधिकारियों ने किया औचकनिरीक्षण

Sat Sep 4 , 2021
बज्रगृह काअधिकारियों ने किया औचकनिरीक्षण भरगामा (अररिया) से मो माजिद भरगामा प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जवाहर उच्च विद्यालय में बनने वाले ब्रज गृह का शुक्रवार को डीपीआरओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों का दल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी को […]

You May Like

advertisement