बिहार:सामाजिक समरसता बनाए रखने में युवाओं की है अहम भूमिका,प्रदेश अध्यक्ष

,सामाजिक समरसता बनाए रखने में युवाओं की है अहम भूमिका,प्रदेश अध्यक्ष

,बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन के सम्मेलन में जिला अध्यक्ष व सचिव का हुआ चुनाव।

अररिया संवाददाता

जमाते इस्लामी की युवा शाखा बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन का जिला सम्मेलन जमाते इस्लामी के जिला दफ्तर में आयोजित की गई। जिसमें पचास से अधिक युवा शामिल हुए ।मुख्य अतिथि के रूप में बीआईओ के प्रदेश अध्यक्ष मुज़ाहिरुल इस्लाम शामिल हुए । उन्होंने कहा कि आज देश मे सामाजिक समरसता के बनाए रखने में युवाओं की अहम भूमिका है। साथ ही भारतीय संविधान को बचाए रखने की दोहरी ज़िम्मेदारी है।सम्मेलन में स्वागत भाषण ज़िला प्रभारी जकी अनवर ने दिया।मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट वर्किंग कमिटी के सदस्य सह प्रदेश उपाध्यक्ष रूमान फरीदी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के नवनिर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसलिए आज देश के विकास और आपसी प्रेम सद्भाव के लिए युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है।किसी भी मुल्क के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है।मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आमिर इकबाल ने बीआईओ के जिला चुनाव की प्रक्रिया और रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष व सचिव हेतु सदस्यों से नाम का प्रस्ताव मांगा। नए नामों पर चर्चा के बाद चुनाव संपन्न हुआ ।जिसमें बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन के अररिया  जिला अध्यक्ष के रूप में जकी अनवर मुजाहिद और जिला सचिव के लिए अब्दुल्ला अनवर को निर्वाचित घोषित किया गया।नव निर्वाचित ज़िला अध्यक्ष और सचिव ने कहा को युवाओं को साथ लेकर मुल्क की तरक्की और आपसी प्रेम सद्भाव बनाए रखना मुख्य उद्देश्य होगा । इस मौके पर जमाते इस्लामी अररिया के जिला अध्यक्ष मकसूद आलम पूर्व अमीरे मोकामी शम्स आज़म के अलावा नाजिम ,फरहान ,इमरान नाज़ ,सैय्यान ,शारिब आदि मौजूद थे । मंच संचालन अब्दुल्ला अनवर ने किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी को शाम 05 बजे से रात 02 बजे तक शहर में सभी प्रकार के परिचालन पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित

Wed Oct 13 , 2021
दुर्गा पूजा को ले कर एसडीओ ने की बैठक बनाया ट्रॉफिक प्लान दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी को शाम 05 बजे से रात 02 बजे तक शहर में सभी प्रकार के परिचालन पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान शहर में विधि व्यवस्था […]

You May Like

advertisement