बिहार:मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म,,,,,,, महंत तपेश गोस्वामी जी

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म,,,,,,, महंत तपेश गोस्वामी जी

अररिया
मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। चाहे जिस प्रकार का भी इंसानियत की मदद हो, हर इंसान को जात धर्म से ऊपर उठकर सेवा करना चाहिए, जो काम सेवा भाव से क़िया जाता है , उसमें ईश्वर उस संस्थान या उस इंसान को सफल करती है, जो हमेशा भलाई व नेकी का काम मानवता के रूप में करते हो । उक्त बातें रविवार को भारती सेवा सदन ट्रस्ट अररिया द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय शिवपुरी वार्ड न 9 के प्रांगण में सत्संग एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए श्री हंस कबीर मठ सेवायत के महंत तपेश गोस्वामी जी ने कहा। इससे पूर्व ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राम नारायण भारती ने महंत जी का मालयार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राम नारायण विश्वास ,सचिव संजय कुमार झा,कोषाध्यक्ष रूना भारती ,सदस्य पुतुल देवी, जदयू नेता सीताराम मंडल, घनश्याम मंडल, परभा भारती, ट्रस्ट के खगड़िया जिला इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ अमर कुमार यादव,सचिव डॉ राणा धर्मवीर व युवा समाजसेवी सह राजद नेता व वार्ड नौ के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनंद ने महंत जी का मालयार्पण कर स्वागत किया। शेखर कुमार शशि ने स्वागत गान गा कर महंत जी का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया गया। उसके बाद महंत जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने अमृत प्रवचन से लोगों को कबीर पंथ और अध्यात्म का रसास्वादन करवाए । साथ ही भारती सेवा सदन ट्रस्ट खगरिया जिला इकाई के जिला अध्यक्ष डॉ अमर कुमार यादव व जिला सचिव डॉ राणा धर्मवीर के अथक प्रयास से खगड़िया में महंत तपेश गोस्वामी जी ने भारती सेवा सदन ट्रस्ट को खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड में भारती मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु 25 एकड़ जमीन दान में देने की घोषणा किए । कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी अविनाश आनंद जी को ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राम नारायण भारती ने मालयार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने का काम किए। साथ ही महंत तपेश गोस्वामी जी एवं डॉ आरएन भारती व ट्रस्ट के सदस्यों सहित आए हुए अतिथियों के हाथों सैकड़ों असहाय गरीब लोगों व महिलाओं तथा वृद्धजनों को कम्बल दान स्वरूप कम्बल वितरण किया गया।
अररिया फोटो नंबर 1 कार्यक्रम में उपस्थित आए हुए अतिथि गण
अररिया फोटो नंबर 2 कंबल वितरण करते हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये 14-19 फरवरी तक वार्डवार आम सभा का होगा आयोजन

Mon Feb 14 , 2022
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये 14-19 फरवरी तक वार्डवार आम सभा का होगा आयोजन -जिले के सभी पंचायतों में 22 फरवरी को आम सभा आयोजित कर वंचितों के टीकाकरण का होगा प्रयास-15 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को टीका का निर्धारित डोज लगाने का होगा जरूरी इंतजाम […]

You May Like

advertisement