बिहार: भारत मे विकास और विश्वास के 8 वर्ष में देश ऊर्जावान प्रधानसेवक के नेतृत्व में तेजी से प्रगति

फोटो

फारबिसगंज :- भारत मे विकास और विश्वास के 8 वर्ष में देश ऊर्जावान प्रधानसेवक के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं को यह गर्व है की बिना घोटाले के लाखों करोड़ों के योजना को पूरा करने व भ्र्ष्टाचार विहीन कड़े फैसले लेने वाले गांव ,गरीब,युवा, महिला ,किसान मजदूर के हितों को समझने वाली सरकार है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नरेंद मोदी सरकार के सफलता पूर्वक 8 वर्ष पूरा करने के आलोक में भाजयुमो द्वारा आगामी 1 से14 जून के बीच आयोजित होने वाले सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व (पखवाड़ा) कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फ़ारबिसगंज नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में आहूत नगर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा है मोदी हटाओ जबकि हमारी सरकार का गरीबों का उत्थान पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के साथ पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में विश्व के सामने खड़ा है। पिछले 8 वर्षों में भारत के प्रगति ने विकास के कई अवरोधों को पार किया है। हज़ारों अंधेरे गाँवबिजली से रोशन हुए है लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेना आसान हुआ ,करोडों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज कृषि बजट को दोगुना कर 2024 तक सभी कोआवास ,साथ पीएम किसान संम्मान निधि के दायरे में 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में लाखों करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई। 15 करोड़ ग्रामीणों के घरों मेंपाइप से पीने की शुद्ध पानी मीले इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत के साथ करोडों घरों में शौचालय निर्माण व मुफ्त रसोई गैस व चूल्हे देने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये गये।कहा कि 2014 में जहाँ देश मे 7 एम्स थे आज 22 है उसी तरह 387 की जगह 606 मेडिकल कॉलेज,16की जगह23 आईआईटी 720की जगह1043 विश्विद्यालय तो 13 के वनिस्पत 20 आईआईएम विकास की गति को दर्शाता है।वही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए चुनोती बने धारा 370 को कश्मीर से खात्मा कर सदियों पुराने सँघर्ष के सुखद परिणाम अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो या आधुनिकसमाज व्यवस्था में रुकावट तीन तलाक की समाप्ति,भारत के करूणा के प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून बनाने की बात हो या फिर भारत केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना ये सभी कार्य मोदी सरकार में हुए। इतना ही नही कोरोना काल मे पूरा विश्व याद रखेगा की अबतक की सबसे बड़ी वैश्विक आपदा में भी दुनिया का सबसे बड़ा राहत पैकेज गरीब कल्याण अन्न व रोजगार योजना एवं मुफ्त वेक्सीनेशन योजना को सफलता पूर्वक लागू कर देश वासियों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है।प्रदेश उपाध्यक्ष ने श्री कुमार ने कहा कि हमे गर्व की हमारी पार्टी भाजपा ने देश को सर्वाधिक कार्य करने वाला प्रधानमंत्री दिया जिनके अगुवाई में तुष्टिकरण के बदले सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर सीमा सुरक्षा परजीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए आत्म निर्भर भारत के संकल्प से देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की नींव रख रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: संवर्द्धन कार्यक्रम की सफलता से मिलेगी कुपोषण की समस्या से निजात

Thu Jun 2 , 2022
संवर्द्धन कार्यक्रम की सफलता से मिलेगी कुपोषण की समस्या से निजात -सामुदायिक स्तर पर विशेष प्रयास से कुपोषण मुक्ति अभियान को मिलेगी मजबूती-योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण है सेविका व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अररिया, 01 जून ।भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चिह्नित आकांक्षी जिलों की सूची में […]

You May Like

Breaking News

advertisement