बिहार : हथियार के बल पर पीडीएस डीलर से लूटपाट,विरोध करने पर किया घायल

हथियार के बल पर पीडीएस डीलर से लूटपाट,विरोध करने पर किया घायल

फारबिसगंज(अररिया) संवू

देर शाम बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पीडीएस डीलर को निशाना बनाते हुए घायल कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार होने में सफल रहे। उक्त घटना बियाडा के सर्विस रोड के समीप हाईवे की है। इधर लूटपाट की घटना में अपराधियों के द्वारा हथियार के बट से घायल डीलर का ईलाज अस्पताल में जारी है। जहां सूचना पर फारबिसगंज थाने से पहुँचे दारोगा नंदकिशोर नंदन व बब्बन चौधरी सदल बल अस्पताल पहुँच कर घायल से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली। घायल पीडीएस डीलर का नाम मो. नौशाद आलम बताया गया है जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी वार्ड संख्या चार निवासी स्व. तैयब अली का पुत्र है। डीलर मो नौशाद सब्जी लेकर बाईक से पलासी घर लौट रहा था।
घटना के संबंध में बताया की लूटपाट के शिकार घायल डीलर बाईक पर सवार होकर घर जा रहे थे। जहां बियाडा स्थित सर्विस रोड एवं एमबीआईटी के मध्य बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पहले ओवरटेक करते हुए बाईक से नीचे गिरा दिया। फिर दोनों अपराधी बाईक से उतर कर हथियार सटा दिया। जिसके बाद गोली मारने की बात कहने लगा। विरोध जताने पर अपराधियों ने हथियार के बट से सिर पर प्रहार करते हुए घायल कर दिया। जिसके बाद पास रखे पांच हजार रुपये, मोबाईल एवं एटीएम कार्ड लूट कर रामपुर की ओर फरार हो गए। हालांकि लूटपाट के दौरान घायल बारम्बार अपनी जान की गुहार लगाते रहे। बताया गया कि सब कुछ लूटने के बाद जब पीड़ित द्वारा मोबाईल की मांग किया गया तो अपराधियों ने बट से मारकर घायल कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी। अस्पताल पहुँचने वालों में शमशेर भाई ऐनुल, तनवीर आलम,मो. जावेद,फीरोज आलम,शमशाद अंसारी,आसिफ रजा, जफर आलम,मो.बब्लू,मो.इंतखाब,
हाफिज मन्नान,सोनू अंसारी,अरबाज खान आदि मौजूद थे।
इस बावत थानाध्यक्ष ने घटना को गंभीरता से लेने की बात करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अमौर के बरबट्टा पंचायत के रसेली गांव के वार्ड नम्बर 16 में परवान व बकरा नदी के कटाव से 30 परिवार का घर नदी में विलीन

Fri Oct 29 , 2021
अमौर के बरबट्टा पंचायत के रसेली गांव के वार्ड नम्बर 16 में परवान व बकरा नदी के कटाव से 30 परिवार का घर नदी में विलीन अमौर से प्रफुल कुमार की रिपोर्ट पूर्णिया।अमौर प्रखंड के बरबटटा पंचायत के रसेली गांव के वार्ड नम्बर 16 में परवान व बकरा नदी के […]

You May Like

advertisement