बिहार:कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है पोषण अभियान : जिलाधिकारी

कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है पोषण अभियान : जिलाधिकारी

-पोषण जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
-पोषण पखवाड़ा के पूरे जिले में हुआ जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित

अररिया

जिले में संचालित पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। आईसीडीएस कार्यालय सभी प्रखंड परियोजना कार्यालय, सहित आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर रैली निकाली गयी। वहीं हाथ की धुलाई को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। समाहरणालय परिसर से निकाली गयी जागरूकता रैली को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिये रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर पुन: समाहरणालय परिसर पहुंच कर खत्म हुआ। वहीं हैंडवाश कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिलाधिकारी ने हाथों की उचित सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीपीओ आईसीडीएस सीमा रहमान, डीईओ राजकुमार, सीडीपीओ तनूजा साह, पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव, पोषण सहायक अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार, आरएयू पूसा के केशव कुणाल सहित संबंधित विभाग के दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है। इसमें जन-जन का सहयोग जरूरी है। विभिन्न स्तरों पर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी से हम अपने जिले से कुपोषण के मामलों को पूर्णत: खत्म कर सकते हैं। इस लिहाज से उन्होंने पोषण पखवाड़ा को महत्वपूर्ण बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी उपलब्ध सेवाएं व इस संबंध में उचित जानकारी देकर ही हम कुपोषण के मामलों को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित गतिविधियों के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
डीपीओ आईसीडीएस सीमा रहमान ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में 01 से 10 अप्रैल तक कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में इसे लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गयी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पोषण पखवाड़ा प्रदर्शन में पूर्णिया जिला का राज्य में प्रथम स्थान

Fri Apr 1 , 2022
पोषण पखवाड़ा प्रदर्शन में पूर्णिया जिला का राज्य में प्रथम स्थान 31 मार्च तक जिला का लक्ष्य से अधिक 112 प्रतिशत एक्टिविटी जनांदोलन डैशबोर्ड में हुआ दर्ज 21 मार्च से 04 अप्रैल तक आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा पोषण पखवाड़ा लोगों को स्वस्थ्य बच्चों की पहचान, जल संरक्षण में […]

You May Like

Breaking News

advertisement