बिहार:असंभव को संभव बनाने वाला संगठन है वही हमारा मित्र है

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट)की बैठक कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष/ पूर्व शिक्षक विधायक श्री चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।चेतनारायण सिंह ने प्रदेश एवं जनपद की समस्याओं के संबंध में कहा कि कोरोना काल में जो शिक्षक कोरोना से बचाव हेतु समाज को प्रेरित किए हैं उन्हें मैं बधाई देता हूं तथा संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे कोरोना काल में काल कवलित हो गए शिक्षकों के परिवार से मिलकर सहानुभूति प्रकट करते हुए उन्हें लाभ पेन्शन तथा मृतक आश्रित का लाभ दिलाएं तथा जनपद के मृतक शिक्षकों की सूची प्रांतीय नेतृत्व को प्रेषित करें। कोरोना से काल कवलित हुए ऐसे लोगों के बच्चे जो अनाथ हो गए हैं उनकी भी सूची संगठन द्वारा बनाई जाए तथा उन्हें भी लाभ दिलाया जाए। श्री चेत नारायण सिंह ने कहा कि नब्बे के बाद जो भी शिक्षक या कर्मचारी नियुक्त हुए हैं वह पेंशन के जीपीएफ का प्रपत्र 60 साल के विकल्प का भर कर दे दे और भले ही बाद में 59 वें साल में पुनः प्रार्थना पत्र देकर 62 साल करा लें । शिक्षक अपना नामिनी फार्म भी जीपीएफ के लिए भर दें ताकि बाद में परिजनों को परेशान ना होना पड़े। एनपीएस के संबंध में उन्होंने कहा कि 20 मार्च और 21 जून को साधारण शर्तों के अनुसार जो सरकार से वार्ता हुई है उसमें 4 फार्म भरने हैं संगठन के पदाधिकारी विद्यालयों में जाकर प्रारूप का फोटो स्टेट करा कर जीपीएफ और एनपीएस दोनों का फार्म भरवा कर उसे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सर्विस बुक में रखवा दें।एनपीएस का लेजर बनाकर लेखाधिकारी से हस्ताक्षर करा कर विद्यालय में रखे जाएं। एनपीएस का लेजर न ट्रेजरी में है न विद्यालय में है इसलिए शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उसका लेजर प्राप्त कर व्यक्तिगत हिसाब जरूर कर लें और यदि उसमें कोई व्युत्क्रम हो तो जिला नोडल अधिकारी और प्रदेश नोडल अधिकारी को व्युत्क्रम के बारे में पत्र लिखकर अवगत करा दें। वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मानदेय की मांग सरकार से करते हुए उन्होंने ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों की स्थिति मजदूरों एवं ठेले खोमचों वालों से भी बदतर है, इनकी परिस्थितियों को उपमुख्यमंत्री /शिक्षा मंत्री के सामने रखेंगे और उन्हें उचित मानदेय देने की मांग करेंगे। बलिया के जीपीएफ के बारे में उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में 68 करोड रुपए शासन से स्वीकृत हुआ था लेकिन अभी तक शासन ने निर्गत नहीं किया है इसके लिए मैं प्रयासरत हूं और शिक्षा सचिव से वार्ता हुई है पुनः वार्ता करके मंगाने का प्रयास करूंगा
जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के बारे में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलना था लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक जानबूझकर गायब हो गए हैं ऐसी स्थिति में तय कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी बलिया से मिलूंगा जिलाधिकारी बलिया ने 5:30 बजे मिलने का समय निर्धारित किया है। जिलाधिकारी से मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के संबंध में जो भी वार्ता होगी मैं उसके बाद ही कुछ निर्णय लूंगा तथा आप लोगों को अवगत कराऊंगा।
उक्त बैठक में के पी सिंह, सुदर्शन राय, अश्वनी कुमार तिवारी, आनंद मोहन सिंह, डॉक्टर राकेश सिंह, रामाशंकर सिंह, राजीव कुमार पांडे, देवी व्रत योगेंद्र सिंह, पीएन राय, डॉक्टर आत्मानंद सिंह, डॉक्टर बालचंद राम, अनुज कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह ,अजय कुमार वर्मा, पृथ्वी नाथ तिवारी, आलम सलीम, मनीष कुमार सिंह, पारसनाथ यादव ,जावेद अख्तर, कन्हैया लाल श्रीवास्तव ,बब्बन कुमार दुबे ,राम सुरेश मिश्रा, शशि भूषण राय, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा संचालन जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बेहरमी से पिटाई

Mon Jul 5 , 2021
रिपोर्टर जफर अंसारी, लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बच्चीधर्मा निवासी एक व्यक्ति कि रूद्रपुर में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कि पिटाई रूद्रपुर के एक पेट्रोल पंम्प स्वामी व उसके कुछ साथियों द्वारा कि गई है इधर मामले में सख्त […]

You May Like

advertisement