बिहार: जमात इस्लामी ने दिया नगर परिषद क्षेत्र के साफ सफाई को लेकर मेमोरंडम

जमात इस्लामी ने दिया नगर परिषद क्षेत्र के साफ सफाई को लेकर मेमोरंडम
अररिया

बुधवार को शिष्ट मंडल जमात ए इस्लामी हिंद अररिया ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया को मेमोरेंडम देकर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की ओर ध्यान केंद्रित किया। जमात ए इस्लामी हिंद अररिया “अच्छा पर्यावरण अच्छा कल” पखवाड़ा दिनांक 5 जून 2022 से 20 जून 2022 तक मना रही है‌। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण साफ सफाई नुक्कड़ सभा आदि कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को जागरूक करने की प्रयास की जा रही है। दिए गए मेमोरेंडम में निम्न मांगे में यथा
शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था हो,
पॉलिथीन प्लास्टिक युक्त डिस्पोजल पूर्णता प्रतिबंधित हो ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे, अलग अलग एवं मुख्य स्थानों पर पौधारोपण कराया जाए विशेषकर बांधों के आसपास ताकि बारिश सैलाब से कटाव कम हो,यत्र तत्र कचरा फेंकना प्रतिबंधित हो नाली की नियमित रूप से सफाई हो ताकि इसमें सड़ांध बदबू और जाम ना हो‌,
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए नगर परिषद अपने स्तर से समय-समय पर विशेष अभियान चलाएं और माइक के द्वारा भी जागरूक करें,आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर
शिष्ट मंडल में नगर अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिंद मकसूद आलम साथ में मास्टर मोहम्मद मोहसिन, शम्स आजम एवं मौलाना अरशद हुसैन मौजूद थें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कांग्रेस कार्यालय अररिया में संगठनात्मक बैठक के बाद ईडी के खिलाफ प्रदर्शन

Sat Jun 18 , 2022
*कांग्रेस कार्यालय अररिया में संगठनात्मक बैठक के बाद ईडी के खिलाफ प्रदर्शन।अररियाकांग्रेस कार्यालय अररिया में सोमवार को जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार रमेश, पर्यवेक्षक नव संकल्प चिंतन शिविर श्री आसिफ गफूर, विधायक आबिदुर्रहमान,पुर्व विधायक जाकिर हुसैन खान की मौजूदगी में संगठनात्मक विचार विमर्श […]

You May Like

Breaking News

advertisement