बिहार:कड़वी घूँट पुस्तक का लोकार्पण

कड़वी घूँट पुस्तक का लोकार्पण
फारबिसगंज (अररिया) स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में इन्द्रधनुष साहित्य परिषद् द्वारा ‘पुस्तक विमोचन समारोह’ का आयोजन हुआ। बाल साहित्यकार हेमन्त यादव ‘शशि’ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के पूजन से हुआ। उसके बाद प्रियांशी और वैष्णवी द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. डी. एल. दास ‘ दिव्यांशु बाबा’, विशिष्ट अतिथि हिन्दी मैथिली के चर्चित कवि सुरेश कंठ, सभाध्यक्ष- हेमन्त यादव ‘शशि’, पुस्तक के लेखक डा. कृष्ण कन्हैया पाण्डेय ( शिक्षक सह साहित्यकार, भागलपुर ) हिन्दी सेवी अरविन्द ठाकुर एवं कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार तिवारी के द्वारा पुस्तक ‘कड़वी घूँट’ का लोकार्पण सामूहिक रूप से हुआ। सर्वप्रथम लेखक डा० पाण्डेय ने पुस्तक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि सत्य कथा पर आधारित एक संस्मरणात्मक उपन्यास है जिसमें सत्य और कल्पना का अनोखा मिश्रण है। इस अवसर पर डा. दिव्यांशु बाबा, आशु कवि विजय बंसल, हर्ष नारायण दास, सुरेश कंठ, दिलीप समदर्शी, ओम प्रकाश भारती, प्रमोद मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद मण्डल ने पुस्तक और लेखक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वक्ताओं ने डा. पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे ऐसी ही अन्य कृतियों की अपेक्षा की |
इस अवसर पर संस्था की ओर से लेखक डा. पाण्डेय को “द्विजदेनी स्मृति साहित्य सम्मान” प्रदान किया गया । परिषद् की ओर से उन्हें धार्मिक, साहित्यिक पुस्तकें और डायरी देकर सम्मानित किया गया | अंत में समाध्यक्ष श्री यादव ने लेखक डा. पाण्डेय की इस साहित्यिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और अनवरत साहित्यिक साधना का आशीर्वाद दिया। मौके पर कवि सुनील दास, रविशंकर , पलकधारी मण्डल, मनीष राज, पुजा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अररिया में मनी दो दिन होली, अकीदत के साथ शेबे बरात पर्व भी शांतिपूर्ण संपन्न

Mon Mar 21 , 2022
अररिया में मनी दो दिन होली, अकीदत के साथ शेबे बरात पर्व भी शांतिपूर्ण संपन्नअररियारंगों का त्योहार होली पूरे जिले भर में दो दिनों तक शांतिपूर्वक होली मनाई गई। इस बाबत लोग खूब रंगों में सरोबार देखे गए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद शुक्रवार व […]

You May Like

advertisement