बिहार:कस्बा नगर परिषद बना राजनीति का अखाड़ा

संवाददाता-विक्रम कुमार

नगर परिषद कसबा में कुर्सी की लड़ाई काफी रोमांचक हो गयी है। एक तरफ जहां वर्तमान मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद कोर्ट के आदेश की कॉपी लगाकर 28 जून को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने पद पर बहाल होने का आवेदन दिया, वहीं नगर परिषद के 11 असंतुष्ठ पार्षद 2 जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए विशेष बैठक की तिथि की मांग की। नगर परिषद कसबा केपत्रांक 604 के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी पार्षदों को लिखित सूचना निर्गत कर कहा है कि उच्च न्यायालय के उक्त आदेश एवं अधियाचियों के द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में वर्तमान मुख्य व उप मुख्य पार्षद के विरूद्ध 11 पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित अधियाचित अविश्वास प्रस्ताव दिनांक 11 जनवरी 2021 पर चर्चा कराने के लिए सूचना निर्गत कराने की बैठक की तिथि 9 जुलाई 2021 को निर्धारित की गई है। बैठक दिन के 02:30 बजे अपराह्न में कार्यालय सभागार में रखा गया है। नगर परिषद कसबा के असंतुष्ठ पार्षदों में इंदु देवी, ज्वाय कुमार लकड़ा, विनोद कुमार चौहान, धनश्याम मंडल, शिल्पी सुमन, हसमत राही, विभा देवी, नसीमा खातुन, फगुनी देवी, राजकुमारी देवी, मो. मन्नान आदि शामिल हैं। कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को लिखित सूचना भेजी गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड को एक बार फिर अस्थिरता के मुंह में झोंकने का काम किया गया है - हरीश चंद्र दुर्गापाल

Thu Jul 8 , 2021
रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान,लालकुआ लालकुआ भाजपा के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी कि गई ताजपोशी के बाद विपक्षी पार्टियों को हमलावर होने का मौका मिल गया है और वह लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधने में लगी हैं यहां इसी के चलते कांग्रेस के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement