बिहार:कसबा रेलवे गुमटी नंबर 19 जो घनी आबादी के बीचों बीच

कसबा रेलवे गुमटी नंबर 19 जो घनी आबादी के बीचों बीच है। यहां पर रेलवे कर्मचारी द्वारा रेल आने से आधे घंटे पहले ही गुमटी बन्द कर दिया जाता है। जिससे दोनों तरफ काफी जाम लग जाती हैं। शनिवार को संध्या 17,25 में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह उक्त गुमटी होकर टीकापुर गांव कसबा प्रमुख मो इरफान के घर उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे तो गुमटी बन्द देखकर रुक गए। पहले से ही काफी लोग गुमटी खुलने का प्रतीक्षा में रुके हुए थे। बमबम साह को देखकर वहा के स्थानीय लोगों ने कहा कि हमेशा इस गुमटी को गाड़ी आने के काफी देर पहले बन्द कर देता है। जबकि महज करीबन तीन सौ मीटर की दूरी पर गुमटी नंबर 20 खुली हुई थी। यह देखते ही बमबम साह ने स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार से शिकायत की तो बताया गया कि इस वा वक़्त उनकी डयूटी नहीं है। फिर भी उचित कार्रवाई की बात कही गई। उसके बावजूद गुमटी 17, 48 में खोली गई। इतना देर प्रतीक्षा कर रहे लोगों के सामने ट्रॉली पास हुआ। जिला अध्यक्ष बमबम साह ने रेलवे प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि उक्त गुमटी काफी घनी आबादी के बीचों बीच है। किसी भी समय आपात स्थिति से निपटने में आम लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गुमटी नंबर 20 के साथ ही 19 को भी एक समय पर ही बन्द करने की व्यवस्था की जाए। ताकि रेलवे नियमो का पालन करने के साथ आम लोगों को भी अपना समस्या निपटाने में रेल प्रशासन का सहयोग मिल सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्यमंत्री नल जल योजना हो रहा है खोखला साबित

Sat Jun 5 , 2021
प्रखंड रिपोर्टर- विक्रम कुमार कसबा नगर पंचायत में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना अभी तक जमीन पर उतर नहीं पा रही है। योजना का समय भी पार कर गया है लेकिन यहां के लोगों को अभी तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पीना नसीब नहीं हो पा रहा […]

You May Like

advertisement