बिहार: खरेयाबस्ती से बांसबारी होते हुए खवासपुर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील , सफर करना मुश्किल

खरेयाबस्ती से बांसबारी होते हुए खवासपुर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील , सफर करना मुश्किल

अररिया ।

लगातार हो रही बारिश से सैलाब की आशंका तेज़ हो गई है। नदियां तो उफ़ान पर नहीं हैं लेकिन गड्ढों में सड़क और सड़कों पर गड्ढे की स्थिति एक जैसी ही है।सड़को की स्थिति ऐसी है कि बरसाती पानी से लबालब सड़क पर गड्ढे का पता नहीं चलता है । और सड़क से आवागमन कर रहे राहगीरों को दुर्घटना होने का भय लगा रहता है । मिली जानकारी अनुसार खरेयाबस्ती ईदगाह चौक से बांसबारी महिषाकोल झमटा और खवासपुर की ओर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील होने से दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सड़क की हालत बदतर स्थिति में रहने से आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है । इधर, अररिया गलगलिया रेलवे लाइन निर्माण को लेकर युद्धस्तर से काम चल रहा है और बड़ी ट्रक से मिट्टी ढोने के कार्य जोरों से चल रहा है। लगातार दर्जनों ट्रक के आवागमन से अररिया भट्टा धार से लेकर खरैया बस्ती सड़क तक का स्थिति तो बदसे बदतर बनी हुई है ।अगर सड़क का सही तरीके से मरम्मती कार्य नहीं कराई गई तो इस सड़क से आवागमन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन साबित होगा । 2017 जैसा बाढ़ पानी फिर से दस्तक देता है तो इन सड़कों का वजूद बच नहीं पायेगा। बांसबारी , महिषाकोल , झामटा खवासपुर आदि गांव के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर वाहन चलाना पड़ता है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: ठनका की चपेट में आने से एक बयक्ति की मौत

Wed Jul 12 , 2023
ठनका की चपेट में आने से एक बयक्ति की मौतअररियाजोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक बाघमारा गांव में मंगलवार की अहले सुबह खेत देखने गए किसान मोजीबुल रहमान 45 वर्ष पिता, अब्दुल जब्बार ग्राम बागमारा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना […]

You May Like

advertisement