बिहार:सोमवार को जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

सोमवार को जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

  • जिले में बनाया गया है 546 टीकाकरण केंद्र
  • कोविड-19 टीका लगाने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म
  • 19 अक्टूबर से जिले में चलेगा घर-घर सर्वे अभियान

पूर्णिया संवाददाता

जिले में 18 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें अबतक कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिले में आयोजित टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 546 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें नगर निगम पूर्णिया में 20 तथा अन्य सभी प्रखंडों के अंतर्गत 526 केंद्र बनाए गए हैं। विशेष टीकाकरण महाअभियान के सभी टीकाकरण केंद्रों में सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक टीकाकरण चलाया जाएगा । जबकि शहर के टाउन हॉल में टीकाकरण कार्य सुबह 07 बजे से रात के 09 बजे तक संचालित रहेगा। जिले के ऐसे क्षेत्र जहां के लोग अपने दैनिक कार्य के लिए प्रातः निकलते हैं वहां सुबह 06 बजे से ही टीकाकरण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में बनाया गया है 546 टीकाकरण केंद्र :
विशेष टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 546 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 20 केंद्र नगर निगम पूर्णिया में तथा शेष 526 केंद्र अन्य प्रखंडों में बनाए गए हैं। इसमें बैसा में 30, अमौर में 50, बायसी में 35, डगरूआ में 40, पूर्णिया ग्रामीण में 30, कसबा में 34, जलालगढ़ में 30, श्रीनगर में 20, के.नगर में 37, बनमनखी में 53, भवानीपुर में 29, बी.कोठी में 41, रुपौली में 47 तथा धमदाहा में 50 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी प्रखंड में टीकाकरण के लिए योग्य 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड नोडल अधिकारियों को दी गई है। लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने और टीका लगवाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों से भी समुचित समन्यवक स्थापित कर आवश्यक सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है।

कोविड-19 टीका लगाने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म :
अब कोविड-19 टीका लगाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थी कोई भी पहचान पत्र के साथ अपना कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। इसमें लोग वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे अन्य पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड की अनिवार्यता के खत्म होने से वैसे लोग जिसके पास आधार कार्ड नहीं है या आधार कार्ड में किसी तरह की कमी है वह इसका लाभ उठाते हुए अपना टीका लगा सकते हैं।

19 अक्टूबर से जिले में चलेगा घर-घर सर्वे अभियान :
18 अक्टूबर को हो रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के बाद 19 अक्टूबर से जिले में घर-घर सर्वे अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आशा/आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित लोगों की खोज की जाएगी। उसके बाद उन सभी लोगों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जिससे कि लोग कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानो की कमर तोड़ी

Mon Oct 18 , 2021
मेहनगर संवाददाता।  स्थानीय तहसील क्षेत्र मे रविवार के दिन समय करीब दो बजे तेज हवा के साथ बारिश ने दर्जनों किसानों की लहलहाती धान की फसल को जमीन दोह कर दिया। गोपालपुर के छोटे किसान ने बताया कि आज तेज हवा के साथ हुई बारिश ने हम छोटे किसानो की गाढी […]

You May Like

advertisement