बिहार:गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित

गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित

  • महिला एवं होने वाले शिशु की बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
  • महिलाएं माहवारी के दौरान भी लगवा सकती हैं टीका
  • टीकाकरण ने पकड़ी है रफ्तार, शहरी क्षेत्र में हुआ है 85 प्रतिशत से अधिक

पूर्णिया संवाददाता

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र खोला गया है जहां लोग आसानी से पहुँचकर टीका लगा सकते हैं। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर महिलाओं में विभिन्न प्रकार का डर देखा जा रहा था जैसे महिलाओं के लिए यह सुरक्षित है या नहीं.? क्या माहवारी के दौरान महिलाएं टीका लगा सकती है.? गर्भवती महिलाओं के लिए टीका कितना सुरक्षित है..? आदि। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विशेष पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 टीका सभी के लिए बिल्कुल ही सुरक्षित है। इससे किसी भी लोग या महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त निर्देश को सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आमजनों तक पहुँचाया जा रहा है जिसका असर भी दिखाई देने लगा है। अब कोविड-19 टीकाकरण में न सिर्फ महिलाओं के टीकाकरण की संख्या रफ्तार पकड़ी है बल्कि गर्भवती महिलाओं द्वारा भी टीकाकरण में बढ़-चढ़ भाग लिया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं के लिए टीका बिल्कुल सुरक्षित :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीका गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे दोनों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। कोविड-19 टीका लगाने से महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही उनके बच्चे में भी इसका विकास होगा। गर्भावस्था में महिलाओं को विभिन्न तरह की समस्याओं से गुजरना होता है। ऐसे में अगर गर्भवती महिलाओं द्वारा कोविड-19 टीका लगाया जाता है तो उसे बीमारियों से लड़ने में आसानी होगी। अगर कोई महिला गर्भकाल के दौरान कोविड-19 की शिकार होती है तो उन्हें चिकित्सक से संपर्क कर जरूरी उपचार कराना चाहिए। जैसे ही महिला संक्रमण से सुरक्षित होती हैं तो तुरंत उसे कोविड-19 टीका लगा लेना चाहिए। टीका लगाने से गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे में भी संक्रमण का अंश खत्म हो जाता है।

महिलाएं माहवारी के दौरान भी लगवा सकती हैं टीका :
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया (शहरी) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुमार ने कहा गर्भवती महिलाओं की तरह ही माहवारी के समय में भी महिलाएं कोविड-19 टीका लगा सकती हैं। कोविड-19 टीका का प्रभाव महिलाओं के माहवारी के दौरान होने वाले हार्मोन्स सम्बन्धी बदलाव में नहीं होता। टीका लगाने के पश्चात किसी को भी हल्का बुखार, सर दर्द, हाथों में इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द आदि महसूस हो सकता है लेकिन टीकाकरण के बाद यह सामान्य है। हल्का बुखार, सर दर्द आदि कोविड-19 टीका के आपके शरीर में असर दिखाने के ही लक्षण हैं। इसलिए इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।

टीकाकरण ने पकड़ी है रफ्तार, शहरी क्षेत्र में हुआ है 85 प्रतिशत से अधिक :
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्णिया (शहरी) के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं के साथ ही माहवारी के दौरान भी महिलाएं कोविड-19 टीका लगा सकती हैं । इससे टीकाकरण में महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। बहुत सी गर्भवती महिलाओं द्वारा कोविड-19 टीका लगवाया गया है। महिलाओं में अब यह विश्वास बढ़ा है कि कोविड-19 टीका लगाने से उनके और उनके होने वाले बच्चे में कोई समस्या नहीं होती है बल्कि यह उन दोनों के लिए लाभदायक है। महिलाओं के टीकाकरण में भाग लेने से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि अबतक पूर्णिया शहरी क्षेत्रों में 86 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हो चुका है जबकि पूर्णिया ग्रामीण क्षेत्रों में भी 78 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा चुका है। विभव कुमार ने कहा कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेना आवश्यक है। लोगों तक टीका की दोनों डोज उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी नियमित कार्यरत हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र खोले जा रहे हैं जिससे कि लोग आसानी से टीका की दोनों डोज लगवा सकें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज को बढ़ावा देने के लिये जिले में संचालित होगा विशेष अभियान

Thu Aug 26 , 2021
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज को बढ़ावा देने के लिये जिले में संचालित होगा विशेष अभियान -टीकाकरण के मामले में कमतर प्रखंडों पर स्वास्थ्य अधिकारियों की होगी विशेष नजर-अगस्त माह में 71653 लोगों की हुई जांच में मिले 17 पॉजेटिव, संक्रमण की दर महज 0.02 प्रतिशत अररिया संवाददाता जिले में […]

You May Like

advertisement